Advertisement

Malaika Arora की याद में अकेले मोमोज खा रहे Arjun Kapoor, बोले- जल्दी आओ, सॉस बनाकर रखो

अर्जुन कपूर ने फोटो के साथ सवाल किया कि मोमोज की मेरी अगली प्लेट के साथ मैं कौन सी स्पाइसी सॉस ट्राय करूं जो आप लोग रिकमेंड कर सकते हैं? इसपर एक फैन ने रिप्लाई किया, "मलाइका द्वारा बनाई गई सॉस सर."

अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • वेकेशन पर हैं मलाइका
  • अर्जुन को आ रही एक्ट्रेस की याद
  • अकेले खा रहे मोमोज

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इस समय अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग पर व्यस्त हैं और दूसरी ओर उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) तुर्की में अकेले वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. यहां से वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर कर रही हैं. वैसे मलाइका अरोड़ा वहां एक शूट के लिए गई हैं, लेकिन समय निकालकर वहां की हसीन वादियों का आनंद लेने से पीछे नहीं हट रहीं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने फैन्स के साथ कन्केटेड रहने के लिए एक सेशन किया, जिसमें एक फैन ने उनके सामने मलाइका का नाम मेनशन किया. इसके बदले में अर्जुन कपूर ने भी चुटकी लेते हुए उस फैन से मदद मांग ली. 

Advertisement

अर्जुन ने मांगी फैन से मदद
अर्जुन कपूर ने फोटो के साथ सवाल किया कि मोमोज की मेरी अगली प्लेट के साथ मैं कौन सी स्पाइसी सॉस ट्राय करूं जो आप लोग रिकमेंड कर सकते हैं? इसपर एक फैन ने रिप्लाई किया, "मलाइका द्वारा बनाई गई सॉस सर." इसपर अर्जुन कपूर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "प्लीज उसको बोलो कि वह मेरे लिए सॉस तैयार करके रखे, जब भी मैं अगली बार घर जाऊं. वह अभी ट्रैवलिंग एक्स्पीरियंस करने में व्यस्त है और इंस्टाग्राम के लिए खूब अच्छी फोटोज ले रही है, जिन्हें वह पोस्ट भी कर सकती हैं. शायद, मेरी मोमोज की प्लेट ही उन्हें मना ले और वह जल्दी वापस आ जाएं."

बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ऐसा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में हिंट दिया था. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि सबसे जरूरी बात है कि क्या हमें पता है कि हम अपना भविष्य साथ चाहते हैं. अगर आप अपने रिश्ते में होते हुए चीजों के बारे में अभी भी सोच रहे हैं और कह रहे हैं कि 'ओह मुझे नहीं पता.' तो मैं उस जगह नहीं हूं. यह मेरे लिए पवित्र और महत्वपूर्ण है. हमें लगता है कि हम उस पड़ाव पर हैं जहां हम सोच रहे हैं कि अगला क्या होगा और कहां होगा. हम चिजों के बारे में काफी डिस्कस करते हैं. हम एक ही प्लेन पर हैं, एक जैसी सोच और आईडिया के साथ. हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं. 

Advertisement

Koffee with Karan 7 में साथ नजर आएगी Arjun Kapoor-Malaika Arora की जोड़ी! जानें सच

मलाइका ने कहा था, "आपको अपने रिश्ते में पॉजिटिव और सिक्योर महसूस करना होता है. मैं बहुत खुश और पॉजिटिव हूं. अर्जुन मुझे कॉन्फिडेंस और श्योरटी देते हैं और यह दोनों तरफ से है. हां, मुझे लगता है कि हमें सारे पत्ते इकट्ठे नहीं खोलने चाहिए. हम आज भी अपनी जिंदगी से करते हैं और रोज रोमांस करते हैं. मैं उन्हें हमेशा कहती हूं कि मुझे तुम्हारे साथ बूढ़ा होना है. हम बाकी चीजें देख लेंगे, लेकिन मुझे पता है कि वह मेरे हैं."

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement