Advertisement

खुद को खराब असिस्टेंट डायरेक्टर मानते हैं अर्जुन कपूर, सेट पर करते थे ये हरकत

फिल्मों में आने से पहले अर्जुन कपूर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. अर्जुन पहली बार कल हो न हो के सेट पर करण जौहर के सहायक निर्देशक के तौर पर नजर आए थे. 

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • कल हो न हो के असिस्टेंट डायरेक्ट थे अर्जुन कपूर
  • सेट पर लेट लतीफी और सो जाने के लिए थे फेमस

अर्जुन कपूर खुद को उन प्रीविलेज्ड स्टारकिड में से एक मानते हैं, जिनके लिए किसी भी बड़ी फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करना आसान होता है. हालांकि उनके लिए यह काम भी काफी चैलेंजिंग रहा है. शुरुआत के समय में अर्जुन खुद को खराब असिस्टेंट डायरेक्टर समझते थे. 

एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने इस पर बात करते हुए कहा, 'जब मैंने एडी (असिस्टेंट डायरेक्टर) के रूप में करियर की शुरुआत की थी, तो उस वक्त मुझे काम नहीं आता था. मुझे लगा था कि यह काम बहुत ही आसान होगा. मुझे यह कहने में बुरा लग रहा है, लेकिन मेरे जैसा इंसान, जो इसी माहौल में पला-बढ़ा है. जो बचपन से ही इन सब चीजों से वाकिफ है. इंडस्ट्री के होने की वजह से हमें यह सौभाग्य मिलता है कि हम किसी भी बड़ी फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. हमें गलतियां करने की छूट दी जाती थी, फाइनैंसियल पहलुओं को हटा दें, तो सेट पर हमें पूरी आजादी होती थी.'

Advertisement

जब पर्दे के हीरोज ने पहनी वर्दी, दिखाया रौब, हिट रहे किरदार

 

शक्ति में एडिटिंग टीम से भी जुड़े थे अर्जुन 

अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म पापा बोनी कपूर की प्रोडक्शन में बनी फिल्म शक्ति की एडिटिंग से की थी. उन्होंने इसकी एडिटिंग में हिस्सा लिया था. कुछ शॉट्स कट करने के बाद ट्रेलर की एडिटिंग में भी सहायक भूमिका निभाई थी. आगे चलकर अर्जुन असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करण के साथ जुड़े.

चर्चा में करीना कपूर खान का स्ट्रैपी रेड ड्रेस, सिर्फ 2 हजार है कीमत

15 मिनट के काम को 4 घंटे में करते थे कंपलीट 

अर्जुन कहते हैं, 'मैं फिल्म कल हो न हो में असिस्टेंट डायरेक्टर था. मैं बहुत ही बुरा असिस्टेंट साबित हुआ. मैं सेट पर सो जाया करता था. निखिल सर के आने के बाद मैं सेट पर पहुंचता था. जो काम 15 मिनट में हो सकती है, उसे करने में मुझे चार घंटे लगा करते थे. मैं भले सेट पर लायक नहीं था लेकिन मुझे इस प्रोसेस से प्यार था. आगे चलकर मैंने सलाम ए इश्क में काम किया और यहां से बेहतर होता गया, मैंने वहां काम ढंग से सीखा और तब समझ आया कि आगे चलकर मैं फिल्म मेकिंग में अपनी किस्मत आजमा सकता हूं.'

Advertisement

अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही भूत पुलिस में नजर आएंगे जिसमें सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस संग स्क्रीन शेयर करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement