
अर्जुन कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. अर्जुन और उनकी बहन अंशुला कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना के बच्चे हैं. वहीं जाह्नवी और खुशी, बोनी की दूसरी पत्नी श्रीदेवी की बेटियां हैं. अर्जुन के पापा बोनी की दूसरी शादी के बाद से ही अर्जुन के साथ उनके रिश्तों में खटास आ गई थी. लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन ने अपनी बहनों जाह्नवी और खुशी के साथ मेल बढ़ाना शुरू किया. चर्चा थी कि अब अर्जुन और उनकी फैमिली के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. अब उनकी फैमिली परफेक्ट है. पर लगता है ऐसा कुछ नहीं है.
हाल ही में अर्जुन ने एक इंटरव्यू में अपने पारिवारिक रिश्तों का सच बताया था. उन्होंने कहा कि उनका परिवार परफेक्ट है ये सोचना गलत है.
अर्जुन ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा- 'अगर मैं कहूं कि हम एक परफेक्ट फैमिली हैं तो ये गलत होगा. बात अलग-अलग राय की नहीं है, हम अभी भी दो अलग परिवार हैं जो एक दूसरे के साथ घुलने-मिलने की और एक दूसरे के साथ जीने की कोशिश कर रहे हैं. जब हम एक साथ होते हैं तो बहुत अच्छा समय होता है पर फिर भी अभी हम एक यूनिट नहीं हैं. सबकुछ परफेक्ट है, ये कहकर मैं झूठ बेचना नहीं चाहूंगा. अभी हम अपने रिश्तों पर काम कर ही रहे हैं इसलिए सबकुछ परफेक्ट नहीं है.'
पति की अर्थी को कंधा देने पर ट्रोल मंदिरा बेदी, सोना मोहपात्रा ने किया सपोर्ट
'हमारी जिंदगी में दो बुरे वक्त आए जिसने हमें साथ लाया. हम हमेशा टूटे हुए टुकड़ों जैसे रहेंगे, एक दूसरे की जिंदगी में रहने के लिए हम खालीपन को भर रहे हैं. हम एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम हैं. जाह्नवी और खुशी के जन्म के 20 साल बाद हम मिले हैं. मैं अब 35 का हूं और अंशुला 28 की, हम परिपक्व हैं. और अभी उनके साथ सहजता से मर्ज करने में थोड़ा समय लग रहा है. और मुझे लगता है कि इम्परफेक्शन दिलचस्प होता है क्योंकि फिर आप एक-दूसरे के साथ जीना और सामने वाले की अलग सोच की इज्जत करना सीख जाते हैं. लेकिन कुछ चीजों में हममें बहुत समानताएं हैं क्योंकि हमारे पापा के जीन्स (genes)हममें है.'
Aamir Reena Love Story: 16 साल चली थी आमिर की पहली शादी, जानें क्यों आई थीं दूरियां?
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना के बच्चे हैं. वहीं जाह्नवी और खुशी कपूर, बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी की बेटियां हैं. अर्जुन के पापा बोनी की दूसरी शादी के बाद से ही अर्जुन के साथ उनके रिश्तों में खटास आ गई थी. लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन ने अपनी बहनों जाह्नवी और खुशी के साथ मेल बढ़ाना शुरू किया. चर्चा थी कि अब अर्जुन और उनकी फैमिली के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. अब उनकी फैमिली परफेक्ट है. पर लगता है ऐसा कुछ नहीं है.