
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाला का नाम साल 2020 में ड्रग्स केस में आया था. उनके घर छापेमारी की गई थी और उनसे एनसीबी ने लंबी पूछताछ भी की थी. इसके अलवा अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स का भी ड्रग्स मामले में नाम आ चुका है और उन्हें अरेस्ट भी किया गया. अब एक बार फिर से आगिसिल्स को ड्रग्स मामले में अरेस्ट कर लिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरी बार ऐसा हुआ है कि आगिसिल्स ड्रग्स मामले में फंसे हैं. अब इसपर अर्जुन रामपाल का भी रिएक्शन आ गया है.
गैब्रिएला के भाई को किया गया अरेस्ट
दरअसल जबसे ये खबर सामने आई है कि आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है तबसे अर्जुन रामपाल से आगिसिल्स की रिश्तेदारी जोड़ी जा रही है और उस हिसाब से खबर को बताया जा रहा है. मगर अर्जुन रामपाल को ये बात पसंद नहीं आई है. उन्हें ये नहीं समझ में आ रहा है कि इस मामले में उनका रिफ्रेंस देकर ही क्यों आगिसिल्स की पहचान बताई जा रही है. अब अर्जुन रामपाल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
मेरा नाम इनवॉल्व होना दुर्भाग्यपूर्ण
उन्होंने लिखा- प्यारे दोस्तों, फॉलोअर्स और पब्लिक, आप लोग जिस तरह से इस खबर को दिखा रहे हैं मैं उससे चकित हूं. ये बहुत दुखद है कि मुझे खामखां इस मामले में इनवॉल्व किया जा रहा है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक मेरे और मेरे परिवार का सवाल है हम देश के कानून का पालन करते हैं. अगर किसी इंसिडेंट में मेरे पार्टनर के रिश्तेदार का नाम आ जाता है तो उसमें मेरा नाम कैसे? मैं कहना चाहता हूं कि उनके साथ हमारा और कोई कनेक्शन नहीं है सिवाय इसके कि वे मेरी गर्लफ्रेंड के भाई हैं.
शेफाली जरीवाला ने कहा- फिल्ममेकर्स अब बॉडी से ज्यादा आंखों में टैलेंट देखने लगे हैं
मीडिया से की अपील
मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरा नाम लेकर इस मामले में हेडलाइन ना बनाए क्योंकि इससे मेरे और मेरे परिवार को कन्फ्यूजन होती है. साथ ही ये देख मेरे खुद के परिवार को काफी पीड़ा होती है. हमें अपने लीगल सिस्टम पर भरोसा है. जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. मेरा पूरा विश्वास सिस्टम पर है और आइए हम कानून को उसका काम करने दें. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा और मेरी पार्टनर का नाम ऐसी चीज में ना घसीटें जिससे हमारा कोई वास्ता ना हो.