Advertisement

ड्रग्स केस: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई आगिसिल्स गिरफ्तार, NCB ने तीसरी बार पकड़ा

एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई आगिसिल्स को ड्रग्स मामले में गोवा से गिरफ्तार किया है. मुंबई एनसीबी और गोवा एनसीबी के जॉइंट ऑपेरशन ने आगिसिल्स को गिरफ्तार किया. एनसीबी को आगिसिल्स के पास से कुछ मात्रा में चरस बरामद हुआ है जिसके बाद आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया.

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स
अरविंद ओझा/दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • फिर गिरफ्तार हुए आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स
  • अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई हैं आगिसिल्स
  • तीसरी बार ड्रग्स केस में आया नाम

एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी वे ड्रग्स मामले में पुलिस के चंगुल में फंस चुके हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को तीसरी बार ड्रग्स मामले में पकड़ा गया है.  

अर्जुन की गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार

एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई आगिसिल्स को ड्रग्स मामले में गोवा से गिरफ्तार किया है. मुंबई एनसीबी और गोवा एनसीबी के जॉइंट ऑपेरशन ने आगिसिल्स को गिरफ्तार किया. एनसीबी को आगिसिल्स के पास से कुछ मात्रा में चरस बरामद हुआ है जिसके बाद आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

 

पहले भी अरेस्ट हुए हैं आगिसिल्स

एनसीबी के करीबी सूत्रों से पता चला है कि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को लॉन्च किया और इस दौरान उनका मकसद उन ड्रग पेडलर्स को पकड़ना था जो अवैध ड्रग्स का सेवन करते थे और उसकी तस्करी करते थे. इसी दौरान एनसीबी ने आगिसिल्स को अरेस्ट कर लिया. इससे पहले पिछले साल ही इनका नाम सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में भी सामने आया था. 

सुशांत मामले में NCB की 23वीं गिरफ्तारी, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई हुआ अरेस्ट

सुशांत केस के बाद लाइमलाइट में आया मामला

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में सुसाइड कर ली थी. इसके बाद से ही बॉलीवुड के ड्रग्स केस की पोल खुली. फिर एनसीबी ने केस में एंट्री मारी. इसके बाद तो सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा था. उनके अलावा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को भी इस मामले में अरेस्ट किया गया था. साथ ही दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत, सारा अली खान समेत इंडस्ट्री की कई दिग्गज एक्ट्रेस से एनसीबी ने पूछताछ की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement