Advertisement

ड्रग्स मामला: अर्जुन रामपाल को NCB का समन, 16 दिसंबर को फिर होगी पूछताछ

ड्रग्स केस में अब तक रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रिया चक्रवर्ती को अक्टूबर के महीने में बेल दे दी गयी थी.

अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल
दिव्येश सिंह
  • मुंबई ,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा बुधवार (16 दिसंबर) को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अर्जुन रामपाल को NCB की मुंबई यूनिट ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. मालूम हो कि हाल ही में अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से NCB ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद 12 नवंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Advertisement

बता दें कि अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं. ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं. गैब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था.

अब तक कितनी गिरफ्तारियां?
ड्रग्स के केस में अब तक रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रिया चक्रवर्ती को अक्टूबर के महीने में बेल दे दी गयी थी. उन्होंने 28 दिन न्यायिक हिरासत में गुजारे. रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था. वे अभी भी कस्टडी में हैं और उनकी बेल अर्जी एक बार फिर से खारिज कर दी गई है.

Advertisement

कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
बॉलीवुड में ड्रग्स ट्रेल का ये पूरा मामला सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच से शुरू हुआ था. इस मामले की जांच पहले CBI और ED कर रहे थे. जांच में जब ड्रग्स को लेकर कुछ चैट सामने आईं तब इस मामले में NCB की एंट्री हुई थी. केस में NCB की एंट्री होने के बाद एक्शन काफी तेजी से बढ़ा और सबसे पहले NCB ने ही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement