Advertisement

कोरोना की चपेट में अर्जुन रामपाल, खुद को किया होम क्वारनटीन

अर्जुन रामपाल ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाया गया हूं. हालांकि मुझमें लक्षण नहीं हैं पर मैंने खुद को अलग कर होम क्वारनटीन में कर लिया है और सभी जरूरी मेड‍िकल केयर ले रहा हूं. मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं.

अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण ने देश में तबाही मचा रखी है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस वायरस की चपेट में आने से नहीं बचे हैं. जहां कुछ एक्टर्स कोरोना पॉज‍िट‍िव होकर ठीक हो गए, वहीं जो इस वायरस से बचे थे, अब कोरोना पॉज‍िट‍िव होने के उनके केसेज सामने आ रहे हैं. एक्टर अर्जुन रामपाल भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर यह खबर साझा करते हुए बताया कि वे होम क्वारनटीन में हैं. 

Advertisement

अर्जुन रामपाल ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाया गया हूं. हालांकि मुझमें लक्षण नहीं हैं पर मैंने खुद को अलग कर होम क्वारनटीन में कर लिया है और सभी जरूरी मेड‍िकल केयर ले रहा हूं. मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं. पिछले 10 दिनों में जो लोग मुझसे संपर्क में आए हैं, प्लीज अपना ध्यान रखें और जरूरी सावधानी बरतें. ये बहुत डरावना समय है हमारे लिए लेक‍िन अगर हम एक छोटे समय के लिए सतर्कता और बुद्ध‍िमानी से काम लें तो ये हमें लंबे समय तक के लिए फायदा देगा. एक साथ, हम कोरोना से लड़ सकते हैं और लड़ेंगे'. 

सोनू सूद भी कोरोना पॉज‍िट‍िव

अर्जुन के एक दिन पहले एक्टर सोनू सूद ने अपने कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर दी थी. उन्होंने 17 अप्रैल को ट्वीट कर बताया-  'मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोव‍िड टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया है. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं, लेक‍िन चिंता मत कीज‍िए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रख‍िए मैं हमेशा आपके साथ हूं'. सोनू ने एक अन्य ट्वीट कर यह भी बताया था कि उनके पास हजारों फोन कॉल्स आ चुके हैं पर अस्पताल, बेड्स, दवा और इंजेक्शंस की कमी के कारण वे हर किसी की सहायता करने में असमर्थ हैं. 

Advertisement

कोरोना से ठीक हुए ये स्टार्स 

अर्जुन रामपाल, सोनू सूद के अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और एक्टर सुमित व्यास भी कोव‍िड से जंग लड़ रहे हैं. जबकि कटरीना कैफ, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, आल‍िया भट्ट, अक्षय कुमार ने हाल ही में कोरोना को मात दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement