Advertisement

ड्रग्स केस में बिग बॉस 7 कंटेस्टेंट अरमान कोहली के घर NCB की रेड, पहले भी विवादों में आया है नाम

ड्रग्स केस में एनसीबी ने एक और बड़ा कदम उठाया है और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर पर रेड मारी है. वैसे तो अरमान कोहली का नाम विवादों से पहले भी जुड़ा रहा है और अब एक्टर ड्रग्स केस में एक्टर के घर की तलाशी ली जा रही है.

अरमान कोहली अरमान कोहली
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST
  • अरमान कोहली के घर एनसीबी की छापेमारी
  • ड्रग्स मामले में ली जा रही तलाशी
  • कई बॉलीवुड स्टार्स का आ चुका है नाम

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में एनसीबी की रफ्तार पहले के मुकाबले भले ही धीमी हुई है मगर थमी नहीं है. कई सारे सेलेब्स से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है और कई सारे सेलेब्स को इस वजह से जेल भी जाना पड़ा. मगर ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब ड्रग्स केस में एनसीबी ने एक और बड़ा कदम उठाया है और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर पर रेड मारी है. वैसे तो अरमान कोहली का नाम विवादों से पहले भी जुड़ा रहा है और अब एक्टर ड्रग्स केस में एक्टर के घर की तलाशी ली गई. घर पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को एनसीबी जोनल हेड समीर वानखेड़े एनसीबी ऑफिस ले कर जा रहे हैं. वहां पर उनसे पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

अरमान कोहली के घर छापा

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अरमान कोहली के मुंबई स्थित निवास पर छापेमारी की है. अब अरमान को एनसीबी ऑफिस ले जाया जा रहा है. अब ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में एक्टर की मुश्किलें कम होती हैं. बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे थे और उस दौरान भी कंट्रोवर्सी में रहे थे. इसके अलावा वे दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं.

 

विवादों से रहा है गहरा नाता

अरमान कोहली का नाता विवादों से काफी लंबा रहा है. उनपर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने फिजिकल होने का आरोप लगाया था. दोनों शॉर्ट टर्म के लिए रिलेशनशिप में भी रहे थे. इसके अलावा वे बिग बॉस के दौरान भी सोफिया हयात संग फिजिकल होने की वजह से अरेस्ट हुए थे. हालांकि बाद में उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया था. वे एक्ट्रेस आइशा झुल्का संग भी रिलेशनशिप में रहे थे मगर अरमान के गुस्सैल स्वभाव की वजह से दोनों को अलग होना पड़ा था. 

Advertisement

BB OTT: व्हाइट बिकिनी में नेहा भसीन का ग्लैमरस अवतार, वायरल हुई फोटोज

सुशांत की सुसाइड के बाद सामने आया ड्रग्स एंगल

ड्रग्स केस की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद से एनसीबी हरकत में आई और ड्रग्स के में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया. रिया के साथ उनके भाई शोविक भी गिरफ्तार हुए थे. इसके अलावा भारती सिंह, राकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, सारा अली खान समेत कई सारे सेलेब्स से एनसीबी ने पूछताछ की थी. मामले में भारती सिंह और उनके हसबेंड हर्ष लिंबाचिया को भी जेल जाना पड़ा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement