Advertisement

मुन्नाभाई एमबीबीएस के 20 साल, सर्क‍िट बोले- दो दशक बीत गए एहसास नहीं हुआ

मुन्नाभाई एमबीबीएस में काम करने वाले ज्यादातर एक्टर्स के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म ने मुन्नाभाई और सर्किट जैसे आइकॉनिक किरदार दिए थे. जो आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में शेयर किए जाते हैं.

अरशद वारसी-संजय दत्त अरशद वारसी-संजय दत्त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक रहेगी. वैसे तो इस फिल्म की कई खासियत है, लेकिन जो आज भी याद की जाती है, वो है मुन्ना और सर्किट की बेमिसाल जोड़ी. इनकी बॉन्डिंग की मिसालें आज भी हम दोस्तों के बीच देते हैं. बता दें, फिल्म को आज लगभग 20 साल पूरे हो गए हैं. 

Advertisement

इस फिल्म को याद करते हुए फिल्म के आइकॉनिक कैरेक्टर सर्किट अका अरशद वारसी ने एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. अरशद वारसी एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता है. हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी करियर में सर्किट के किरदार ने उन्हें एक नई दिशा दी थी. अरशद को यह किरदार निभाने का मौका मिला, जिसके लिए वे मेकर्स को दिल से धन्यवाद देते हैं. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे इस भूमिका ने उन्हें संजय दत्त के साथ जीवन भर की दोस्ती दे दी थी. सर्किट अरशद के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. 

 

 

इस मौके पर अरशद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखते हैं, '20 साल, वाह, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो... मुन्ना और सर्किट को इतना प्यार करने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.' उन्होंने फिल्म से अपनी और संजय दत्त की एक प्यारी पुरानी तस्वीर भी शेयर की है. 

Advertisement

अरशद आगे लिखते हैं,'मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि 2 दशक हो गए हैं. सर्किट मेरे लिए बहुत खास किरदार है, यह मेरे दिल के बहुत करीब है.' उन्होंने एक इंसिडेंट को शेयर करते हुए कहा, 'कई सालों के बाद हम एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में सेट पर मिले सभी आश्चर्यचकित हो गए, पूरी यूनिट को इस पर विश्वास नहीं हो रहा था, वे हमारे साथ तस्वीरें लेना चाहते थे क्योंकि हम मुन्ना और सर्किट की वेशभूषा में थे. नई और पुरानी दोनों पीढ़ियां हमारे साथ तस्वीर क्लीक करना चाहती थी और मेरे लिए यह गर्व का क्षण था.'

अरशद एक शानदार अभिनेता रहे हैं, उन्होंने बॉलीवुड में कुछ बेहतरीन किरदार निभाए हैं. हाल ही में सीरीज असुर में उनकी भूमिका को भी काफी सराहा गया था. वहीं दूसरी ओर फैंस भी मुन्नाभाई और सर्किट को स्क्रीन पर वापस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा होने तक, अरशद एक बार फिर वेलकम टू द जंगल में संजय  दत्त के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. फिलहाल वह 'झलक दिखला जा' सीजन 11 में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement