
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी हमेशा से अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मूवीज की है. कभी भी उन्होंने अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. और यही वजह है कि लोग उनकी कॉमन मैन छवि से खुद को रिलेट कर ले गए. अरशद ने अपना ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है और वे कुछ प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं. हाल ही में अरशद वारसी ने अपनी फिटनेस के बारे में बात की और बताया कि 53 साल की उम्र में उन्हें फिटनेस के बारे में बात करने के बारे में ख्याल कैसे आया.
बेटे के लिए घटाया वजन
अरशद ने बताया कि- ऐसा इतने सालों में पहली बार हुआ जब मैंने कहा कि चलो यार, फिट बनते हैं. और अब एज भी हो रही है. मगर उम्र से ज्यादा ये मेरे 17 साल के बेटे जेके के लिए भी है. वो मुझे फॉलो करता है. बच्चे वही करते हैं जो उनके पैरेंट्स करते हैं. कभी भी बच्चे वो सब नहीं करते जो आप उन्हें करने के लिए कहते हैं. बल्कि बच्चे वो करते हैं जो वे आपको करते हुए देखते हैं. अगर मेरा बेटा मुझे अनफिट देखेगा तो वो भी ताउम्र अनफिट ही रहेगा.
अपनी अपकमिंग फिल्मों में कैरेक्टर्स की मांग के हिसाब से अरशद खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. उनका ट्रॉन्सफॉर्मेशन दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन रहा है. क्योंकि 50 साल की उम्र के बाद बिना किसी सप्लिमेंट के बॉडी को शेप में लाना कोई मजाक नहीं है. अरशद की बॉडी को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम किया है और खूब मेहनत कर रहे हैं.
कैसे हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की पहली मुलाकात? चर्चा में है दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस
फिटनेस पर यदा-कदा ही दिया ध्यान
एक्टर ने कहा- दिखावा मेरी फितरत में नहीं रहा है. मैंने कभी भी इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा. मैं अपने आप को गुड लुकिंग भी नहीं मानता हूं. इसलिए मैंने कभी भी इस बारे में ज्यादा सोचा ही नहीं. पहले मैं सिर्फ तब ही अपनी फिटनेस के बारे में सोचता था जब इसकी जरूरत पड़ती थी वर्ना मैं चिल रहता था. जब मेरा डायरेक्टर मुझसे कहता था कि मुझे 5-10 किलो कम करने हैं तब मैं इसके बारे में सोचता था और जब डायरेक्टर कहते थे कि आपको 5-10 किलो बढ़ाना है तब मैं कहता था ओके, ये तो मैं आराम से कर लूंगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी पिछली बार वेब सीरीज असुर में नजर आए थे.