
30 अप्रैल से डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर एक नया शो शुरु होने जा रहा है, जिसका नाम है LOL – हंसे तो फंसे. इस शो में भारत के 10 जाने-माने कॉमेडियन्स को एक घर में कैद कर दिया जाएगा और शर्त ये रहेगी कि जो हंसा वो घर से बेघर हुआ. इस शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड के दो बहुत ही फेमस कलाकार अरशद वारसी और बोमन ईरानी.
कैसा था बोमन-अरशद का एक्सपीरियंस?
आजतक से बात करते हुए बोमन ईरानी और अरशद वारसी ने शो के बारे में बहुत ही दिलचस्प बातें हमसे शेयर की. बोमन ईरानी कहते हैं कि ‘इस शो को होस्ट करना मेरे लिए वाकई बहुत मजेदार काम रहा क्योंकि मेरा और अशरद का काम सिर्फ बैठकर हंसने का था, और शो में जो भी कॉमेडियन हंसता था उसे जाकर या तो पीला कार्ड दिखाना होता था या लाल कार्ड तो मैंने तो इस शो को बहुत एन्जॉय किया.'
वहीं अरशद ने इस शो के बारे में अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि ‘मुझे तो लगता है कि इस शो को भगवान ने हमारे लिए भेजा है, क्योंकि ये शो हमारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. हम दोनों काफी दिनों से अपने-अपने घर में फंसे हुए थे और इस शो के जरिए हमें ना सिर्फ घर से बाहर निकलने का मौका मिला, बल्कि दिल खोलकर हंसने का भी मौका मिला. मैं सच कहूं तो ये शो अपने आप बहुत ही अलग तरह का है जो दर्शकों ने पहले कभी ना देखा होगा और ना सोचा होगा और ना ही हमने कभी ऐसा किया था और देखा था.’
शो के कंटेस्टेंट को लेकर बोले अरशद वारसी
शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए अरशद वारसी कहते हैं कि ‘इस शो में जितने भी कंटेंस्टेंट्स हैं उन्हें किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. वो सब अपने आप में काफी नामचीन कॉमेडियन हैं. उन्हें लोगों को हंसाने में महारथ हासिल है. तो ऐसे में शो देखकर खुद को हंसने से रोकना सबसे मुश्किल काम होने वाला है ऐसा मुझे लगता है.’
बोमन ईरानी ने शो के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘इस शो में कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होगा. 10 कॉमेडियन जो भी बोलेंगे अपने दिमाग से बोलेंगे और मैं यकीन से कह सकता हूं कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. यही इस शो का सबसे खतरनाक पार्ट है कि आपको हंसना नहीं है, क्योंकि जैसे ही कोई कॉमेडियन हंसा उसे लाल या पीला कार्ड थमा दिया जाएगा.’
शो की भाषा का रखा गया है ख्याल
शो की भाषा के बारे में बात करते हुए अरशद वारसी कहते हैं कि ‘इस शो में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि शो की भाषा पूरी तरह से संयमित हो और दर्शक फैमिली के साथ बैठकर इस शो को एन्जॉय कर सकें. दूसरा मैं ये बात साफ तौर पर कहना चाहूंगा कि इस शो से मेरा और बोमन का नाम भी जुड़ा हुआ है, इसलिए हम ऐसा शो नहीं कर सकते हैं, जिससे हमारी इमेज को नुकसान पहुंचे. इसलिए इस शो को लेकर दर्शक रिलैक्स रहें और इसे एन्जॉय करें.’