Advertisement

'Munna Bhai MBBS में सर्किट का रोल सुनकर क्यों अरशद हुए तैयार, बोले- पता था किरदार है बेवकूफ

अरशद वारसी ने कहा कि मैं स्क्रिप्ट को एक ऑडियन्स के तरह सुनता हूं. कहानी सुनने के बाद मैं अपनी गट फीलिंग के साथ जाता हूं. सोचता हूं कि इस रोल को करूं या न करूं, इसे रिजेक्ट कर दूं.

सर्किट सर्किट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • संजय दत्त संग की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस'
  • नहीं लगा अरशद को 'सर्किट' रोल में दम
  • 18 मार्च को रिलीज हो रही है 'बच्चन पांडे'

अरशद वारसी ने घर-घर में अपने किरदार 'सर्किट' से लोगों के बीच जगह बनाई. संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में 'सर्किट' को खूब पसंद किया गया. करियर के लिए भी यह फिल्म काफी सक्सेसफुल रही. आज भी 'सर्किट' का किरदार पॉपुलर कॉमिक कैरेक्टर्स में शुमार होता है, लेकिन अरशद वारसी को लगता है कि उनका यह रोल काफी मूर्खों वाला था. इसमें कुछ दम नहीं था. 

Advertisement

अरशद वारसी ने कही यह बात
इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में अरशद वारसी ने कहा कि उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' केवल संजय दत्त के लिए की. अरशद वारसी ने कहा कि फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी भी जानते थे कि यह किरदार कितना मूर्खों वाला है. स्क्रिप्ट में भी इसे उस तरह से दिखाया गया. मेरे से पहले यह रोल मकरंद देशपांडे को मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अरशद वारसी को यही रोल 'लगे रहो मुन्नाभाई' में भी करने को मिला. पिछली फिल्म की ही तरह अरशद वारसी ने इस फिल्म में भी ऑडियन्स का अपनी टाइमिंग से दिल जीत लिया. दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में अरशद वारसी का रोल कुछ इसी तरह का दिखाया गया है. 

सर्किट से फुंसुक वांगड़ू तक, नाम की तरह मजेदार हैं राजकुमार हिरानी के ये किरदार

Advertisement

अरशद वारसी ने कहा कि मैं स्क्रिप्ट को एक ऑडियन्स के तरह सुनता हूं. कहानी सुनने के बाद मैं अपनी गट फीलिंग के साथ जाता हूं. सोचता हूं कि इस रोल को करूं या न करूं, इसे रिजेक्ट कर दूं. फरहाद ने जब मुझे 'बच्चन पांडे' के कहानी बताई तो मैंने उसी क्षण यह फिल्म करने का सोच लिया. फरहाद को इस किरदार में काफी विश्वास था. इस फिल्म के दौरान हमारे कई क्रिएटिव चीजों को लेकर बातचीत हुई.

9 फिल्मों में बोमन ईरानी-अरशद ने संग किया काम, बताए अपने पसंदीदा किरदार

अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा फिल्म 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो रही है. होली के मौके पर अक्षय अपने फैन्स को सरप्राइज देने के लिए आ रहे हैं. इस फिल्म की कमाई से भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. फिल्म में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और अभिमन्यू सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फरहाद सामझी ने इसका निर्देशन संभाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement