Advertisement

अरशद वारसी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस, बोले- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं'

अरशद ने अपने दो लुक्स का कोलाज साझा किया है. एक तस्वीर में वे पिंक टी-शर्ट पहने साइड पोज में दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे में एक्टर अपनी टोन्ड बाइसेप्स दिखा रहे हैं. उन्होंने लिखा- 'अभी और भी आगे जाना है पर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शेप में आ रहा हूं...'

अरशद वारसी अरशद वारसी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • अरशद वारसी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • अपकमिंग प्रोजेक्ट की कर रहे तैयारी
  • फैंस ने की एक्टर की तारीफ

एक्टर अरशद वारसी ने अपनी लेटेस्ट फिटनेस परफेक्ट पिक्चर से सभी को हैरान कर दिया है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. बाइसेप्स दिखाते अरशद वारसी की इस तस्वीर पर कॉम्प्लीमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. 

अरशद ने अपने दो लुक्स का कोलाज साझा किया है. एक तस्वीर में वे पिंक टी-शर्ट पहने साइड पोज में दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे में एक्टर अपनी टोन्ड बाइसेप्स दिखा रहे हैं. उन्होंने लिखा- 'अभी और भी आगे जाना है पर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शेप में आ रहा हूं...' अरशद का यह बदला हुआ लुक देखकर आशीष चौधरी और रणवीर सिंह ने उनकी तारीफ की है. दोनों एक्टर्स ने उन्हें और भी प्रोत्साह‍ित किया है. 

Advertisement

जब करीना के सीक्रेट अफेयर्स का खुलासा करने वाले थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस बोलीं- तमीज में रहो

यूजर्स के कमेंट

यूजर्स ने भी एक से बढ़कर एक कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं है  सर जी.' दूसरे ने लिखा- 'लगता है सर इस बार ASUR से डायरेक्टर हैंड टू हैंड कॉम्बैट करेंगे#Amazing.' एक यूजर ने ASUR शो में दिखी अरशद की पर्सनालिटी पर लिखा- 'उनकी पर्सनालिटी बहुत शानदार है, असुर में उनपर वो कैरेक्टर सूट कर रहा था, धमाल में फनी वाले किरदार में भी उन्होंने कमाल कर दिया.' 

बिग बॉस 15 में हिस्सा लेंगे शिवांगी जोशी-मोहसिन खान, मेकर्स ने ऑफर किए 4 करोड़!

इस फिल्म में नजर आएंगे अरशद 

ऐसे ही कुछ अन्य यूजर्स ने भी अरशद के सर्क‍िट कैरेक्टर को लेकर उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा 'ये सर्क‍िट तो बहुत चेंज हो गया है रे.' वैसे अरशद ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है. एक्टर के दूसरे प्रोजेक्ट्स में फिल्म बच्चन पांडे है. कुछ समय पहले उन्होंने फिल्म की शूट‍िंग खत्म की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement