Advertisement

Nitin Desai Suicide: कमरा लॉक था, रस्सी पर लटके हुए थे नितिन देसाई... बॉडीगार्ड ने खोले सुसाइड स्पॉट के कई राज

Nitin Desai Death: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने पैसों की तंगी के कारण खुदकुशी कर ली है. नितिन देसाई ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली. उन्होंने देवदास, लगान, जोधा अकबर और हम दिल दे चुके सनम जैसी मशहूर फिल्मों का सेट डिजाइन किया था.

नितिन देसाई नितिन देसाई
मुस्तफा शेख
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Nitin Desai Suicide: हिंदी सिनेमा से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है. नितिन ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली. उनकी मौत की खबर सामने आते ही हर कोई हैरान है. सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. 

एन डी स्टूडियो में की खुदकुशी

नितिन देसाई अपने एन डी स्टूडियो में मृत पाए गए. मिली जानकारी के मुताबिक, नितिन देसाई ने सुबह 4:30 बजे एन डी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत का कारण पैसों की तंगी बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितिन देसाई कल रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे. आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए. तभी उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा किसी ने खोला नहीं. खिड़की से जब देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को उतारा है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

Advertisement

सबसे शॉकिंग बात ये है कि नितिन देसाई 9 अगस्त को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन अफसोस अपने जन्मदिन से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

आर्थिक तंगी बनी मौत का कारण?

कर्जत के MLA Mahesh Baldi ने नितिन देसाई की मौत से जुड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है. उन्होंने कहा- नितिन देसाई मेरे विधानसभा क्षेत्र में आते थे. वो काफी दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने आज सुबह एनडी स्टूडियो में आत्महत्या कर ली.

आलीशान है नितिन देसाई का ND स्टूडियो, जहां आर्ट डायरेक्टर ने की खुदकुशी, देखें Inside photos

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट किए तैयार

नितिन ने 1989 में परिंदा फिल्म से एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के सेट तैयार किए थे. जिन फेमस फिल्मों के सेट उन्होंने तैयार किए थे उनमें प्यार तो होना ही था, हम दिल दे चुके सनम, मिशन कश्मीर,राजू चाचा, देवदास, लगान, बाजीराव मस्तानी शामिल हैं.

Advertisement

खास है नितिन का एन डी स्टूडियो
नितिन देसाई ने अपनी मेहनत के दम पर साल 2005 में 52 एकड़ में फैले एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी. एनडी स्टूडियो में इनडोर के अलावा आउटडोर शूटिंग ऑप्शन भी मौजूद हैं. शूटिंग के अलावा एनडी स्टूडियो सालों से अपने टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन भी रहा है. 

4 बार मिला नेशनल अवॉर्ड

बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर नितिन देसाई को 4 बार नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें तीन बार फिल्मफेयर बेस्ड आर्ट डायरेक्शन अवॉर्ड भी मिला था. 

आलीशान सेट से भरा नितिन देसाई का इंस्टा अकाउंट, 17 दिन पहले किए आखिरी पोस्ट में क्या था?

इन फिल्मों के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
डा. बाबा साहेब अंबेडकर (1999)
हम दिल दे चुके सनम ( 2000)
लगान ( 2002)
देवदास ( 2003)

इन फिल्मों के लिए मिला फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड
1942: अ लव स्टोरी ( 1995)
खामोशी ( 1997)
देवदास (2003)

IFA बेस्ट आर्ट डायरेक्शन अवॉर्ड
जोधा अकबर ( 2009)

इन फिल्मों के लिए मिला स्क्रीन अवॉर्ड
1942 अ लव स्टोरी ( 1995)
खामोशी: द म्यूजिकल (1996)
हम दिल दे चुके सनम ( 1999)
जोश ( 2000)
लगान ( 2001)
गांधी, माई फादर (2008)    

नितिन देसाई ने इन फिल्ममेकर्स की लीगेसी को बढ़ाया आगे

Advertisement

अपने दो दशक के करियर में नितिन देसाई ने बॉलीवुड के कई जाने-माने फिल्ममेकर्स संग काम किया, जिनमें संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. सिनेमा की दुनिया में उनका योगदान शानदार रहा है. 

नितिन देसाई की मौत से सदमे में हैं कई सितारे

नितिन देसाई की मौत से फैंस और सेलेब्स को गहरा सदमा लगा है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. आशुतोष गोवारिकर भी नितिन की मौत से सदमे में हैं. उन्होंने नितिन की मौत पर दुख जताते हुए लिखा- शॉक्ड हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं. एनडी स्टूडियो जा रहा हूं. 

परिणीति चोपड़ा का टूटा दिल

परिणीति चोपड़ा ने भी नितिन देसाई की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा- नितिन सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया है. उनके ग्राउंड ब्रेकिंग काम और कला को हमेशा याद किया जाएगा. 

रितेश देशमुख ने नितिन की मौत पर दुख जताते हुए लिखा- यह जानकर गहरा सदमा लगा कि भारतीय सिनेमा के विकास में बहुत बड़ा योगदान देने वाले महान प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई अब नहीं रहे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

 


नील नितिन मुकेश ने भी दुख जताया है. 

 

हेमा मालिनी को भी नितिन देसाई की मौत से गहरा सदमा लगा है. उन्होंने लिखा- आज सुबह शॉकिंग न्यूज मिली कि आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब नहीं रहे. वो एक अच्छे इंसान थे. मेरे कई प्रोजेक्ट्स से वो जुड़े हुए थे. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है. 

Advertisement

नितिन देसाई की आखिरी पोस्ट
नितिन सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते थे. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 16 जुलाई का है. उन्होंने फिल्म 1942: अ लव स्टोरी का पोस्टर शेयर किया था. इसमें अनिल कपूर और मनीषा कोइराला रोमांटिक होते हुए दिखे. 1994 में आई ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसका डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. मूवी को 29 साल पूरे होने पर नितिन ने ये पोस्ट किया था. फिल्म पोस्टर के साथ नितिन ने मूवी के सेट की अनसीन फोटोज भी शेयर की. फिल्म 1942: अ लव स्टोरी के लिए ग्रीनरी के बीच आलीशान सेट डिजाइन किया गया था. ये तस्वीरें मूवी लवर्स को नोस्टाल्जिया देती हैं.

 

 

 

RIP नितिन देसाई!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement