Advertisement

आलीशान है नितिन देसाई का ND स्टूडियो, जहां आर्ट डायरेक्टर ने की खुदकुशी, देखें Inside photos

नितिन देसाई ने अपनी मेहनत से 52 एकड़ में फैले एनडी स्टूडियो की 2005 में स्थापना की थी. कई फिल्मों और टीवी शोज की यहां पर शूटिंग हुई है. सालों से एनडी स्टूडियो टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन भी रहा है. अलग-अलग शहरों से मुंबई आने वाले लोगों के बीच एनडी स्टूडियो खास डेस्टिनेशन बना हुआ रहता है.

नितिन देसाई नितिन देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे. 2 अगस्त को सुबह 4.30 बजे उन्होंने एनडी स्टूडियो में खुदकुशी कर जान दी. उनकी मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. जिस फेमस एनडी स्टूडियो में उन्होंने जान दी, वो महाराष्ट्र में खालापुर स्थित कर्जत रोड पर है.

एनडी स्टूडियो में लगे कई बड़ी फिल्मों के सेट

Advertisement

नितिन देसाई ने अपनी मेहनत से 52 एकड़ में फैले एनडी स्टूडियो की 2005 में स्थापना की थी. वो इसके क्रिएटर और फाउंडर हैं. एनडी स्टूडियो में इनडोर के अलावा आउटडोर शूटिंग ऑप्शन भी हैं. 2008 में अमेरिका स्थित फिल्म स्टूडियो 20वीं सेंचुरी फॉक्स ने एनडी स्टूडियो में चार मंजिलें किराए पर लेने के लिए 10 साल की डील की थी. माइथोलॉजिकल शोज के भव्य सेट यहां देखने को मिलेंगे.

उनके इस स्टूडियो में कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज के सेट लगे. एनडी स्टूडियो में रियलिटी शो बिग बॉस का भी सेट लगता है. कई फिल्मों और टीवी शोज की यहां पर शूटिंग हुई है. इनमें किक, जोधा अकबर, स्लमडॉग मिलियनेयर, बाजीराव मस्तानी, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, प्रेम रतन धन पायो, ताज महल, प्यार की ये एक कहानी शामिल है. 

देखें अंदर से कितना आलीशान है ये स्टूडियो

Advertisement

 

टूरिस्ट डेस्टिनेशन है एनडी स्टूडियो

सालों से एनडी स्टूडियो टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन भी रहा है. अलग-अलग शहरों से मुंबई आने वाले लोगों के बीच एनडी स्टूडियो खास डेस्टिनेशन बना हुआ रहता है. यहां आकर लोगों को लगता है वो अलग ही दुनिया में एंटर कर गए हैं. भव्य सेट लोकेशंस को देखना उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता. ये स्टूडियो मुंबई से 90 मिनट ड्राइव की दूरी पर है. 

क्या था नितिन देसाई का सक्सेस मंत्रा?
नितिन देसाई कैसे इतने सक्सेसफुल आर्ट डायरेक्टर बने, इसका सीक्रेट उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने कहा था- मैंने सीखा है हर नई क्रिएटिविटी को पैदा होने के लिए पुरानी को जाना पड़ता है. तभी आप कुछ कर पाते हैं, नेचर मुझे हमेशा से एक्साइट करता है. इसी नेचर को लेकर मैं क्रिएटिविटी करता रहता हूं. जब तक कोई काम अच्छा नहीं होता मैं उसे छोड़ता नहीं हूं. 
 

4 बार नेशनल अवॉर्ड जीते थे नितिन देसाई

नितिन देसाई के निधन से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है. सभी नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं. नितिन ने अपने 22 साल के करियर में कई बड़े डायरेक्टर्स संग काम किया. उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली के साथ काम किया था. प्रोडक्शन डिजाइनर का सालों तक काम करने के बाद नितिन ने 2002 में फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाया. उन्होंने धार्मिक मूवी देवी माता ऑफ कच्छ का निर्माण किया. नितिन को उनके बेहतरीन आर्ट डायरेक्शन के लिए 4 बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. 

Advertisement

RIP नितिन देसाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement