Advertisement

पायलट को पसंद नहीं आया Arya Babbar का जोक, कॉकपिट में बुलाया, एक्टर ने भी लगा दी क्लास

आर्य ने इस पूरे मामले का वीड‍ियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों की बहस कुछ देर तक चलती है फिर आर्य उन्हें गलत ठहराते हुए वापस अपनी सीट पर लौट आते हैं. उन्होंने इस वीड‍ियो के साथ एयर इंड‍िया को भी टैग किया है. उन्होंने लिखा 'Go Air लोगों की हंसी पर जुर्माना लगाता है.'

एयर इंड‍िया पायलट-आर्य बब्बर एयर इंड‍िया पायलट-आर्य बब्बर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • पायलट से हुई आर्य बब्बर की बहसबाजी
  • एक्टर के जोक पर भड़क गए थे पायलट

मजाक किसे नहीं पसंद और कौन नहीं करता है. पर लगता है एयर इंड‍िया के एक पायलट को मजाक ब‍िल्कुल नहीं पसंद है. नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने प्लेन में सफर कर रहे एक्टर आर्य बब्बर को उनकी एक जोक के लिए कॉकप‍िट तक बुला लिया और उनसे जोक की डिटेल ली. आर्य बब्बर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी पायलट को काफी कुछ सुनाया. 

Advertisement

बस इस बात पर पायलट ने एक्टर को कॉकप‍िट बुलाया 

आर्य ने इस पूरे मामले का वीड‍ियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आर्य ने पहले अपने फैंस को ग्रीट किया और फिर पायलट से बात शुरू की- 'जी सर बताइए.' पायलट पूछते हैं- 'क्या आपने हमपर जोक मारा? नहीं ना?'. आर्य जवाब देते हैं- 'जोक? मैं अपने दोस्त के साथ मजाक कर रहा था.' फिर पायलट कहते हैं- 'मैंने सुना आप कह रहे हैं- ये क्या चलाएगा?'. पायलट की बात से साफ इनकार करते हुए आर्य कहते हैं- 'नहीं मैंने ये नहीं कहा, मैंने कहा भाई ये अभी आंए हैं. क्या इसमें कुछ गलत है.' 

कौन है गंगूबाई में आलिया के को-स्टार शांतनु माहेश्वरी? टीवी से शुरू किया था करियर

इसके बाद पायलट आर्य से कहते हैं- 'खैर, मैं बस ये जानना चाहता था कि आपने क्या कहा.' आर्य भी आगे अपनी बात जारी रखते हैं. वे पायलट से कहते हैं- 'क्या आप अपनी पावर को इस तरह दिखाना चाहते हैं. क्या लोगों के जोक मारने पर कोई दिक्कत है.' पायलट कहते हैं- 'हां, आपको जोक नहीं मारना चाह‍िए, आप मुझसे बात कीज‍िए ना.' फिर आर्य कहते हैं- 'क्या आप चाहते हैं कि मैं फ्लाइट से उतर जाउं. अगर आपको मुझसे कोई दिक्कत है तो आपको मेरे पास आना चाह‍िए ना कि मुझे. ये मामला हल्के में नहीं जाने वाला है.'.

Advertisement

Sanjana Sanghi के साथ अमेरिकन एयरलाइन्स का बुरा बर्ताव, खफा एक्ट्रेस ने की माफी की मांग

दोनों की बहस कुछ देर तक चलती है फिर आर्य उन्हें गलत ठहराते हुए वापस अपनी सीट पर लौट आते हैं. उन्होंने इस वीड‍ियो के साथ Go Air Airways को भी टैग किया है. उन्होंने पायलट को 'संवेदनशील' बताया है. साथ ही लिखा, 'Go Air लोगों की हंसी पर जुर्माना लगाता है.'

लोगों ने दिया आर्य बब्बर का साथ 

आर्य के इस वीड‍ियो पर कई लोगों ने उनका साथ दिया है. लोगों ने कमेंट कर पायलट को गलत बताया है. कुछ लोगों ने ये भी बताया कि एयर इंड‍िया फ्लाइट में उनका भी बुरा अनुभव रहा है. बीते दिन एक्ट्रेस संजना सांघी ने भी अमेर‍िकन एयरलाइन्स के एक स्टाफ के ख‍िलाफ खराब बर्ताव की श‍िकायत की थी.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement