Advertisement

Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan Bail granted: सोनू सूद बोले- जब समय न्याय करता है, तब गवाहों की जरुरत नहीं पड़ती

ड्रग्स के मामले में फंसे आर्यन खान एक लंबे समय से विवादों में हैं. आर्यन को लेकर इंडस्ट्री दो भागों में बंटती नजर आई. एक ओर जहां लोग आर्यन को दोषी मान रहे थे, तो वहीं कुछ आर्यन और शाहरुख ‌‌‌‌की सपोर्ट में उतरे थे. आर्यन के बेल की खबर के आते ही इंडस्ट्री के एक भाग में खुशियों की लहर दौड़ गई है. और वे सभी पोस्ट के जरिए इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.

आर्यन खान आर्यन खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • आर्यन खान को मिली बेल
  • बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीट कर किया स्वागत

आर्यन खान के बेल की अनाउंसमेंट आते ही सोशल मीडिया पर आर्यन खान ट्रेंड करने लगे. #Aryabkhanbail के टैग से ट्वीटर पर बाढ़ आ गई. आर्यन के बेल पर बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज ने रिएक्ट किया है. 

सबसे पहले सोनू सूद ने पोस्ट कर न्याय पर भरोसे की बात कही है. वहीं स्वरा भास्कर अपनी पोस्ट से इंतजार खत्म होने की ओर इशारा करतीं नजर आईं. आर माधवन और सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक पैरेंट्स पर गुजरने वाले दर्द को साझा करते हुए इस फैसले को राहत भरा बताया है. 

Advertisement

सोनू सूद : समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरुरत नहीं पड़ती है. 

 

आर माधवन : शुक्र है.. एक पिता के नाते मैं बहुत राहत‌ महसूस कर रहा हूं. भगवान करे सब ठीक और पॉजिटिव हो.

 

स्वरा भास्कर : आखिरकार...

 

 

सुचित्रा : सुन कर अच्छा लग रहा है कि आर्यन को बेल मिल गई है. सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन से रिक्वेस्ट है कि  एनसीबी रेड और उनके तरीके की जांच हो. यूं‌ लीगल पावर का इस्तेमाल अपने हित के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

 

 

संजय गुप्ता:  मैं खुश हूं कि आर्यन को बेल मिली है, लेकिन गुस्सा इस बात का भी है कि एक जवान बच्चे को 25 दिन के लिए जेल में रखा गया. इस सिस्टम को बदलने की जरुरत है. भगवान तुम्हें खुश रखे और स्ट्रॉन्ग बनो आर्यन.. 

Advertisement

 


हंसल मेहता: मैं आज रात पार्टी करना चाहता हूं. 

 

 

केआरके : आज बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े ने कहा है, उन्हें महाराष्ट्र सरकार और स्टेट गवर्नमेंट पर भरोसा नहीं है. तो उनके केस को सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए. डियर समीर जब आपको इन पर यकीन नहीं है, तो हमें भी आप पर भरोसा नहीं है. धन्यवाद

 

 

रामगोपाल वर्मा : तो यह केवल मुकुल रस्तोगी हैं, जिन्होंने इस बहस में जीत कर आर्यन को बेल दिलवाई है. तो इसका मतलब यह है कि इतने समय से जो वकील थें, वे इस लायक नहीं थे. बिना वजह आर्यन इतने दिनों जेल में रहा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement