Advertisement

Aryan Khan Bail LIVE: आर्यन को बेल मिलने की खबर मिलते ही शाहरुख की आंखों में आए आंसू, सामने आई लीगल टीम के साथ फोटो

Aryan Khan Bail Latest Updates: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है. आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें बेल देने का फैसला किया. आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई है.

आर्यन को बेल मिलने के बाद शाहरुख खान (ANI) आर्यन को बेल मिलने के बाद शाहरुख खान (ANI)
विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • आर्यन खान को मिली जमानत
  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग्स केस में दी जमानत
  • शर्तों के साथ आर्यन खान को मिली बेल

Aryan Khan Bail Hearing: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में 25 दिन बाद बड़ी राहत मिली है. आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें बेल देने का फैसला किया. आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई है. हालांकि आज की रात आर्यन खान जेल में ही रहेंगे. कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही आर्यन, अरबाज, मुनमुन जेल से बाहर निकल पाएंगे. शुक्रवार या शनिवार को तीनों जेल से रिहा हो पाएंगे.

Advertisement

आर्यन खान के वकील 3 बार कोशिश करने के बाद स्टारकिड की जमानत करा पाए हैं. इससे पहले सेशंस कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की बेल याचिका खारिज की थी. 

आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि जब शाहरुख खान मेरे से मिलने आए तो उनकी आंखों में आंसू थे. अब उनकी आंखों में जब मैंने आंसू देखे तो वह खुशी के नजर आए, क्योंकि अब उन्हें तसल्ली मिल चुकी है. वह आर्यन के मामले में मुक्त हो चुके हैं. 

आर्यन खान को जमानत मिलने से खुश शाहरुख, लीगल टीम ने जारी किया बयान
आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल चुकी है. बॉम्बे हाईकोर्ट से इन्हें राहत मिली है. आर्यन खान को जब 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था तो न तो उनके पास से कोई सबूत मिला, न उन्होंने सेवन किया था और न ही को ई साजिश रची थी. अभी भी उनके पास से कुछ नहीं मिला है. जस्टिस नितिन साम्ब्रे और हम सभी मिलकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी प्रार्थनाएं सुनीं और आर्यन को बेल मिल सकी. सत्यमेव जयते, सतीश मानेशिंदे और आर्यन खान की लीगल टीम की ओर से.

Advertisement

आर्यन खान को इन शर्तों के साथ मिली जमानत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में शर्तों के साथ जमानत दी है. जिसके अनुसार, आर्यन खान को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा. कोर्ट की इजाजत के बिना और एनसीबी को बिना बताए आर्यन खान देश से बाहर नही जा सकेंगे. उन्हें किसी दूसरे आरोपी से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा. कोर्ट में विचारधीन मामले पर किसी भी तरह का बयान ना दें आर्यन खान.

किरण गोसावी को 8 दिन की पुलिस कस्टडी

आर्यन खान संग एनसीबी दफ्तर में सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी को कोर्ट ने धोखाधड़ी केस में 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. किरण गोसावी मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस के विवादित गवाह हैं. उन्हें पुणे पुलिस ने 2018 में दर्ज धोखाधड़ी के एक केस में गिरफ्तार किया था.

आर्यन ने मिस किए ये फैमिली सेलिब्रेशंस

आर्यन खान ने ड्रग्स केस में फंसने के बाद कई फैमिली सेलिब्रेशंस को मिस किया था. आर्यन खान के जेल में होने की वजह से मन्नत में गौरी खान का बर्थडे, शाहरुख खान-गौरी की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट नहीं की गई थी. लेकिन अब खुशी की बात ये है कि पिता शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) को आर्यन परिवार के साथ रहेंगे. वे दिवाली का जश्न भी मना सकेंगे.

Advertisement

आर्यन को जमानत मिलने पर सेलेब्स ने जताई खुशी
बॉम्बे हाईकोर्ट ने जैसे ही आर्यन खान की जमानत पर फैसला सुनाया सेलेब्स के रिएक्शन आने लगे. कोर्ट के फैसले के बाद आर माधवन ने ट्वीट कर लिखा- शुक्र है भगवान का. एक पिता होने के नाते मैं राहत महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है सारी अच्छी और पॉजिटिव चीजें हों.

एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती. टीवी एक्टर आमिर अली की मां ने आर्यन को बेल मिलने पर खुशी जाहिर की है. उनकी मां ने स्टारकिड को बेल मिलने के लिए मन्नत की थी.
 

Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.

— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021

समय जब न्याय करता है,
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।

— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021

— Aamir Ali (@ali_aamir) October 28, 2021

आर्यन खान को मिली जमानत

ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत मिल गई है. आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. आर्यन खान समेत मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत. आर्यन खान आज नहीं कल या परसो जेल से बाहर निकल पाएंगे.

Advertisement

ASG की दलील पर मुकल रोहतगी का जवाब
ASG अनिल सिंह की दलीलों का जवाब देते हुए कोर्ट में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- आर्यन-अरबाज साथ थे लेकिन नहीं पता था कि अरबाज खान के पास ड्रग्स थी. आर्यन खान ने कोई साजिश नहीं की है. साजिश को साबित करने के लिए सबूत होने चाहिए. साजिश साबित करना मुश्किल लेकिन सबूतों का क्या? मानव और गाबा आर्यन खान को जानते थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. मामले में दो लोगों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है. 

ASG अनिल सिंह ने क्या दीं दलीलें

एनसीबी के वकील ASG अनिल सिंह ने हाई कोर्ट में बहस के दौरान कहा है कि आर्यन खान कई साल से ड्रग्स ले रहे हैं और पेडलर से भी उनका कनेक्शन बना हुआ है. अनिल सिंह का कहना है कि आर्यन की चैट से ये बात सामने आई है कि वह ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे. अनिल का कहना ये भी है कि आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी पहले से थी. अनिल सिंह ने कहा कि क्रूज पर बहुत रंगीली पार्टी होने वाले थी. उनके कम से कम गांधी जयंती के दिन ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसपर जज सांब्रे ने कहा कि आर्यन के वकीलों का कहना है कि आर्यन ने पार्टी की ही नहीं.

Advertisement

एनसीबी ने हाई कोर्ट से कही ये बात 

ASG अनिल सिंह ने एनसीबी के पक्ष को रखते हुए कहा है कि आर्यन खान पहली बार ड्रग्स नहीं ले रहे. आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट सालों से ड्रग्स का सेवन करते आ रहे हैं. 

कोर्ट पहुंचे आर्यन के वकील

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे और मुकुल रोहतगी हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं. आज आर्यन की जमानत याचिका पर एक बार फिर सुनवाई होने वाली है.

बुधवार को वकीलों ने कही ये बात

27 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत पर वकील अमित देसाई और मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में अपनी प्रोस‍िड‍िंग्स को जज सांब्रे के सामने पेश किया. कोर्ट में अरबाज मर्चेंट का केस लड़ रहे वकील अमित देसाई ने अपनी दलीलों की शुरुआत आर्यन खान की जमानत के पक्ष को रखते हुए की थी. उनके साथ आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने भी एनसीबी द्वारा आर्यन की गिरफ्तारी के आधार को गलत बताते हुए अपनी बात रखी थी. 

Aryan Khan की जमानत के लिए इस खास मंत्र का जाप कर रहे हैं करीबी दोस्त

आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने जमानत के पक्ष में कहा था, 'आर्ट‍िकल 22, CRPC के सेक्शन 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसके तहत किसी भी शख्स को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता जब तक क‍ि उसे उसकी गिरफ्तारी की वजह की जानकारी ना हो और उस शख्स को अपने अनुसार वकील से सलाह लेने का अध‍िकार है.' 

Advertisement

श्रीदेवी से करिश्मा कपूर तकः जब शाहरुख खान संग काम करने से किया इन एक्ट्रेसेस ने इनकार

एनसीबी ने आर्यन पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से गिरफ्तार किया था. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान शामिल होने जा रहे थे. क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और वहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्त में लिया था. आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. लेकिन एनसीबी की ओर से आर्यन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एनसीबी का कहना है कि आर्यन इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का हिस्सा हो सकता हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement