Advertisement

'पापा जेल से आज ही निकालो', आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट ने पिता से कहा

ड्रग्स केस में 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन की घर वापसी हो रही है. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी जेल से छुट्टी मिल रही है. ऐसे में अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने भी राहत की सांस ली है. उन्होंने अपने बेटे से बात भी की.

अरबाज मर्चेंट, आर्यन खान अरबाज मर्चेंट, आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • अरबाज मर्चेंट ने पिता से 20 मिनट तक की मुलाकात
  • जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे आर्यन-अरबाज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय खुशियों का माहौल है. आर्यन खान को बेल मिल गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो आज वे आर्थर रोड जेल से छूट जाएंगे. आर्यन के बेल की खबर सुनकर तो गौरी खान खुशी से रोने लगीं. शाहरुख खान ने भी राहत की सास ली है. बॉलीवुड से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. और मिलें भी क्यों ना. ड्रग्स केस में 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन की घर वापसी हो रही है. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी जेल से छुट्टी मिल रही है. ऐसे में अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने भी राहत की सांस ली है. उन्होंने अपने बेटे से बात भी की. 

Advertisement

अरबाज ने पिता से की 20 मिनट बातचीत

असलम मर्चेंट ने हाल ही में अपने बेटे से मुलाकात की और दोनों के बीच 20 मिनट तक बातचीत चली. असलम अपने बेटे अरबाज से मिले. मिलने के बाद अरबाज ने खुशी जाहिर की और कहा कि पापा मुझे कैसे भी आज बाहर निकालिए. वहीं असलम मर्चेंट ने कहा कि 90% आज ही बाहर आ जाओगे. तब अरबाज ने पिता से कहा कि 90 % नहीं 100% आज निकालिए. 

 

बता दें कि असलम ने आर्यन के बारे में भी बातचीत की. असलम ने कहा कि- आर्यन भी बहुत खुश हैं कि उन्हें जमानत मिल गई है. हमारी कोशिश है कि अरबाज और बाकी 2 लोग आज ही बाहर निकल आएं. बस हम ऑर्डर का इंतेजार कर रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि आज दोपहर तक ऑर्डर आ जायेगा.

Advertisement

कब 'मन्नत' में होगी आर्यन खान की एंट्री? जेल से बाहर आने का ये है पूरा प्रॉसेस

जल्द जेल से निकलेंगे आर्यन

मामले की बात करें तो 2 अक्टूबर को आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज ड्रग्स पार्टी में पकड़ा था. वे कुछ दिन तक NCB की कस्टडी में रहे थे इसके बाद उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. मामला किला कोर्ट से सेशन कोर्ट शिफ्ट हुआ जहां पर आर्यन की बेल रिजेक्ट कर दी गई. इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा और बीते गुरुवार हुई सुनवाई में आर्यन खान को बेल दे दी गई. अब आर्यन के जेल से निकलनी की फॉर्मेलिटीज पूरी की जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement