Advertisement

आर्यन खान की जमानत के लिए सतीश मानशिंदे ने सेशन कोर्ट में दायर की याचिका

किला कोर्ट ने शुक्रवार के दिन आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. ऐसे में आर्यन के पास सेशन कोर्ट का विकल्प ही बचा है. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने शुक्रवार शाम को सेशन कोर्ट में आर्यन खान के लिए जमानत याचिका दायर की है.

आर्यन खान आर्यन खान
विद्या
  • मुंंबई,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • सतीश मानशिंदे ने सेशन कोर्ट में दायर की याचिका
  • मुंबई के आर्थर जेल में बंद हैं शाहरुख खान के बेटे

क्रूज ड्रग्स केस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और उन्हें बेल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किला कोर्ट ने शुक्रवार के दिन आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. ऐसे में आर्यन के पास सेशन कोर्ट का विकल्प ही बचा है. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने शुक्रवार शाम को सेशन कोर्ट में आर्यन खान के लिए जमानत याचिका दायर की है. अब ये देखने वाली बात होगी कि सेशन कोर्ट की तरफ से इसपर क्या फैसला सुनाया जाता है.

Advertisement

आर्यन की जमानत याचिका सेशन कोर्ट में दायर

रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन की जमानत के लिए याचिका दायर की जा चुकी है और आने वाले हफ्ते में इसपर सुनवाई की जाएगी. अभी फिलहाल आर्यन खान अन्य आरोपियों के साथ मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में हैं और वहां पर वे 5 दिनों के लिए क्वारटाइन पीरियड में रहेंगे. उन्हें इस दौरान जेल के सख्त नियम फॉलो करने पड़ रहे हैं. बता दें कि ये वही जेल है जिसमें कई सारे खूंखार अपराधी रह चुके हैं.

 

ऑर्थर जेल में हैं आर्यन खान 

आर्यन खान को 8 अक्टूबर के दिन जेल में शिफ्ट किया गया जिस दिन उनकी मां गौरी खान का जन्मदिन भी था. खान परिवार को उम्मीद थी कि आर्यन खान को कोर्ट से बेल मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे उनकी बेल के लिए सेशन कोर्ट में अप्लाई कर दिया है. जबतक सेशन कोर्ट का इस मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता तबतक शाहरुख खान के बेटे को आर्थर जेल में ही रहना पड़ेगा. वहीं इस मामले में अब एनसीबी को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है. आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

'OTT में मत लो एंट्री', ऋचा चड्ढा को मिली थी सलाह, एक्ट्रेस बोलीं- बाद में उन्हीं लोगों को यहां देखा

बॉलीवुड उतरा सपोर्ट में

बॉलीवुड इंडस्ट्री और शाहरुख खान के सपोर्टर इस समय शाहरुख के साथ हैं और इस मुश्किल वक्त में शाहरुख का हौसला बढ़ा रहे हैं. एक्टर सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, फराह खान, हंसल मेहता, सलमान खान, शशि थरूर, सुचित्रा कृष्णमूर्ती और जोया अख्तर समेत ना जाने कितने ऐसे सेलेब्रिटी हैं जो इस मुश्किल वक्त में शाहरुख का साथ देते नजर आए हैं. फैंस भी अपने किंग खान का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement