Advertisement

Aryan khan के साथ सेल्फी लेने वाले Kiran Gosavi के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, इन आरोपों में घिरे

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से क्रूज पर की गई छापेमारी में शामिल किरण गोसावी पर 2018 में पुणे में 420 का ममला दर्ज है. किरण गोसवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 21 साल के चिन्मय देशमुख ( चिन्मय अब 24 के हैं) ने दर्ज करवाया था. तबसे पुणे पुलिस किरण गोसावी को तलाश कर रही है. अब इस शख्स को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. 

आर्यन खान और किरण गोसावी आर्यन खान और किरण गोसावी
पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • किरण गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
  • आर्यन खान के साथ ली थी सेल्फी
  • इन आरोपों में फंसा किरण गोसावी

मुंबई ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेकर विवादों से घिरने वाले किरण गोसावी अब मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई के रहने वाले किरण गोसावी के खिलाफ पुणे पुलिस ने एक लुकआउट नोटिस जारी किया है.

किरण गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से क्रूज पर की गई छापेमारी में शामिल किरण गोसावी पर 2018 में पुणे में 420 का ममला दर्ज है. किरण गोसवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 21 साल के चिन्मय देशमुख ( चिन्मय अब 24 के हैं) ने दर्ज करवाया था. तबसे पुणे पुलिस किरण गोसावी को तलाश कर रही है. अब इस शख्स को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. 

Advertisement

इन आरोपों के घेरे में है किरण गोसावी

चिन्मय ने आरोप लगाया है कि किरण गोसावी वही इंसान हैं, जो एनसीबी द्वारा एक्सपोज किए गए क्रूज ड्रग मामले के दौरान आर्यन खान के साथ वीडियो और सेल्फी में दिखाई दे रहा है. 

इंडिया टुडे से बात करते हुए चिन्मय ने बताया कि किरण गोसावी ने फेसबुक पर एक एडवरटाइजमेंट पब्लिश किया था, जिसमें उन्होंने उन उम्मीदवारों को मलेशिया में नौकरी दिलाने का वादा किया था, जो उन्हें नौकरी पाने के लिए मांगी गई रकम देंगे. 

चिन्मय से किरण गोसावी ने लिए थे 3 लाख रुपये

चिन्मय का दावा है कि उन्होंने भी करण गोसावी को RTGS के माध्यम से 3 लाख रुपये दिए थे और इसके बाद चिन्मय को मलेशिया तो भेज दिया गया था, लेकिन 14 दिन बाद चिन्मय को वो नौकरी नहीं दी गई थी, जिसका किरण गोसावी ने वादा किया था. इसलिए वो फिर इंडिया वापस लौट आए थे और फरसखाना पुलिस स्टेशन में किरण गोसावी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement