Advertisement

Aryan Khan को कम से कम 5 दिन जेल में बिताने होंगे, मंगलवार को होगी जमानत पर सुनवाई

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बुधवार को जमानत पर अर्जी मुंबई सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी थी. इसके बाद उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बेल की अर्जी दी. बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर 26 अक्टूबर (मंगलवार) को सुनवाई होगी.

आर्यन खान आर्यन खान
विद्या
  • मुंबई,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • मंगलवार को होगी आर्यन की बेल पर सुनवाई
  • ड्रग्स केस में जेल में बंद हैं आर्यन खान
  • गुरुवार को बेटे से मिलने जेल गए शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 14 दिनों से जेल की सलाखों के पीछे हैं. ड्रग्स केस में वे ऐसा फंसे हैं कि उन्हें बिल्कुल भी राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को मुंबई सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर दी. अब उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बेल की अर्जी दी है. बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर 26 अक्टूबर (मंगलवार) को सुनवाई होगी.

Advertisement

आर्यन खान को जेल में बिताने होंगे 5 और दिन

इसका मतलब ये कि आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में कम से कम 5 दिन और बिताने होंगे.आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस Sambre से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी. सतीश मानशिंदे ने शुक्रवार या सोमवार को बेल पर सुनवाई करने की अपील की थी. मगर जस्टिस Sambre ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते मंगलवार को फिक्स की है.

15 मिनट का वक्त, बीच में शीशे की दीवार, कैसे जेल में Shah Rukh Khan ने की बेटे Aryan Khan से मुलाकात, पढ़ें इंसाइड डिटेल
 

बॉम्बे हाईकोर्ट का कलेंडर

बॉम्बे हाईकोर्ट के वर्किंग डेज पर नजर डालें तो कोर्ट 21 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच सिर्फ 8 दिन चलेगी. 23, 24 अक्टूबर को शनिवार और रविवार होने की वजह से कोर्ट की छुट्टी होगी. 1-6 नवंबर तक दिवाली ब्रेक होगा. फिर 7 नवंबर को संडे की छुट्टी होगी. 

Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates: ये 7 घरवाले हुए नॉमिनेट, प्राइज मनी घटने के खिलाफ जय भानुशाली
 

बेटे से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख खान

बीते 14 दिनों से आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड में जेल में बंद हैं. कोविड प्रोटोकॉल की वजह से अभी तक फैमिली मेंबर्स को जेल में जाकर कैदी से मिलने की इजाजत नहीं थी. लेकिन अब रोक हटा दी गई है. जिसके तुरंत बाद शाहरुख खान गुरुवार को जेल में बेटे आर्यन खान से मिलने गए. दोनों की मुलाकात 15 मिनट तक चली. दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बात की. उनके बीच शीशे की दीवार थी. इससे पहले वे बेटे से वीडियो कॉल पर बात करते थे.

आर्यन खान के विदेशी लिंक का दावा

आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज शिप से पकड़ा था. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्त में लिया गया. तीनों को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. आर्यन के पास से चाहे एनसीबी को ड्रग्स नहीं मिली, लेकिन एजेंसी ने आर्यन के ड्रग्स चैट का दावा किया है. विदेशी नागरिक से आर्यन के भारी मात्रा में ड्रग्स खरीदने की बात भी सामने आई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement