Advertisement

Aryan Khan Drug Case: NCB की जांच पूरी नहीं, चार्जशीट दायर करने के लिए मिला 60 दिनों का वक्त

एनसीबी ने अदालत में एप्लीकेशन दायर कर कहा था कि आर्यन खान केस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. लिहाजा 90 दिन का और वक्त दिया जाए. अदालत ने सुनवाई के बाद एनसीबी को 60 दिन का वक्त दिया है. आर्यन खान ड्रग्स केस देशभर में हाईलाइट रहा था. किंग खान ने अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश की थी.

आर्यन खान आर्यन खान
विद्या/अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • आर्यन खान ने जेल में काटी थी रातें
  • ड्रग्स केस में फंसे हैं आर्यन खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. आर्यन खान मामले में NCB को चार्जशीट दायर करने के लिए 60 दिन का वक्त मिल गया है. एनसीबी ने मुंबई कोर्ट में एप्लीकेशन देकर 90 दिन का और वक्त मांगा था. मगर कोर्ट ने 60 दिन का वक्त दिया है.

आर्यन खान केस पर नया अपडेट

Advertisement

2 अप्रैल को आर्यन खान ड्रग्स केस के 180 दिन पूरे हो रहे हैं. नियम के मुताबिक, 180 के अंदर चार्जशीट फाइल करनी होती है. लेकिन एनसीबी ने अदालत में एप्लीकेशन दायर कर कहा था कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. लिहाजा 90 दिन का और वक्त दिया जाए. अदालत ने सुनवाई के बाद एनसीबी को 60 दिन का वक्त दिया है. अब 60 दिनों के बाद एनसीबी को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करनी होगी.

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान को Kareena Kapoor की चेतावनी, बोलीं- 60 साल में बच्चा नहीं...
 

ड्रग्स केस में एनसीबी ने आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें 18 आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं. आर्यन खान बेल पर हैं, लेकिन अभी भी ड्रग्स केस में उन्हें राहत नहीं मिली है. अब बस इतंजार है एनसीबी की चार्जशीट का, क्या क्या आरोप एनसीबी आर्यन पर चार्ज करती है.

Advertisement

The Kashmir Files box office collection Day 20: RRR की आंधी से नहीं हिली 'द कश्मीर फाइल्स', 250 करोड़ का आंकड़ा पार
 

जब आर्यन खान को खानी पड़ी थी जेल की हवा
आर्यन खान ड्रग्स केस देशभर में हाईलाइट रहा था. 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज शिप से आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत कुल 8 गिरफ्तारियां की थीं. एनसीबी का आरोप था कि ये सभी मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप पर रेव पार्टी करने वाले थे. एनसीबी को अरबाज मर्चेंट के जूतों से ड्रग्स मिली थी. लेकिन आर्यन खान के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई थी. आर्यन को कुछ दिन कस्टडी में रखने के बाद उन्हें 7 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल में भेजा गया था. 28  अक्टूबर को लंबे इंतजार के बाद आर्यन को बेल मिली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement