Advertisement

Aryan khan मामले में अचित कुमार को भी जमानत, कोर्ट ने NCB से कही ये बात

अचित को एनसीबी ने एक ड्रग पेडलर के तौर पर इंट्रोड्यूज किया था और उनका नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के व्हाट्सएप चैट से सामने आया था. अब जज वी वी पाटिल ने एनसीबी से कहा है कि अगर अचित पेडलर हैं तो एनसीबी को उनके खिलाफ और प्रमाण लाने होंगे. मौजूदा समय में जो साक्ष्य हैं वो काफी नहीं हैं.

आर्यन खान आर्यन खान
विद्या
  • मुंबर्ई,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • आर्यन मामले में अचित कुमार को भी मिली बेल
  • अचित को डीलर साबित करने के लिए NCB को नहीं मिले साक्ष्य
  • आर्यन-अरबाज की व्हाट्सएप चैट से सामने आया था नाम

आर्यन खान को आखिरकार हाई कोर्ट से बेल मिल गई और अब वे अपने घर मन्नत पहुंच चुके हैं. आर्यन को बेल के लिए काफी लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ा. मामले में आर्यन खान  के साथ गिरफ्तार हुए बाकी लोगों को भी रिहा किया गया है. इसमें एक नाम अचित कुमार का भी है. अचित को एनसीबी ने एक ड्रग पेडलर के तौर पर इंट्रोड्यूज किया था और उनका नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के व्हाट्सएप चैट से सामने आया था. अब जज वी वी पाटिल ने अचित को बेल देते वक्त NCB से कहा है कि अगर अचित पेडलर हैं तो एनसीबी को उनके खिलाफ और प्रमाण लाने होंगे. मौजूदा समय में जो साक्ष्य हैं वो काफी नहीं हैं.

Advertisement

वी वी पटेल ने अचित मामले पर कही ये बात

अचित कुमार को बेल देते वक्त जज वी वी पाटिल ने कहा कि मौजूदा समय में एनसीबी ने अचित को ड्रग पेडलर के तौर पर पेश किया है मगर वे किसी भी तरह की डीलिंग का सबूत उनके खिलाफ कोर्ट में पेश कर पाने में सक्षम नहीं हो पाए हैं. सिर्फ आर्यन और अरबाज के व्हाट्सएप चैट का ही साक्ष्य मौजूद है,जिसे पर्याप्त नहीं माना जा सकता. मामले में 28 अक्टूबर को आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को बेल मिल गई थी.

 

अचित कुमार को मिली बेल

जज पाटिल ने साफ तौर पर कह दिया है कि एनसीबी की टीम कॉन्सपिरेसी के केस को भी अभी तक साबित नहीं कर पाई है. मामले में आगे इसपर ज्यादा डीप में बातचीत होगी ऐसे में एनसीबी को अपनी तरफ से काफी प्रिपेयर होना पड़ेगा. वहीं अचित कुमार के वकील ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अचित कुमार मुंबई के स्थायी निवासी हैं और इससे पहले कभी भी उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं रहा है. वे इस मामले में कानून का पूरा साथ देने के लिए तैयार हैं और देश की कानून व्यवस्था का सम्मान करते हैं. इसी आधार पर कोर्ट ने अचित को बेल दी है.

Advertisement

जब आर्यन-अनन्या-शनाया के फुटबॉल मैच में रेफ्री बने शाहरुख खान, देखें वीडियो

आर्यन पहुंचे मन्नत

बता दें कि क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में आर्यन खान को एनसीबी ने पहले अपनी कस्टडी में लिया और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया. आर्यन ने काफी दिन जेल में बिताए. इसके बाद उन्हें 28 तारीख को जमानत मिल गई. उनके साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement