Advertisement

जब गरीब बच्ची की Aryan Khan ने की मदद, स्टारकिड की दिखी थी दरियादिली

वीड‍ियो में आर्यन, मलाइका अरोड़ा और अपने दोस्तों के साथ Bastian रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं जहां उनकी एक झलक पाने को भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस भीड़ में एक बच्ची भी आर्यन से मदद की गुहार लगाने लगती है जिसकी आर्यन मदद करते नजर आए.

आर्यन खान आर्यन खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • एनसीबी की हिरासत में आर्यन खान
  • आर्यन का पुराना वीड‍ियो वायरल
  • दिखी थी स्टारक‍िड की दर‍ियादिली

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने ड्रग्स केस में रव‍िवार को गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्स जैसे संगीन मामले में आर्यन का नाम आने के बाद उनके पापा शाहरुख खान का एक पुराना वीड‍ियो वायरल हुआ था. इसमें शाहरुख आर्यन के ड्रग्न सेवन को लेकर बात करते नजर आए थे. शाहरुख के बाद अब आर्यन का एक पुराना वीड‍ियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टारक‍िड की दर‍ियादिली नजर आई. 

Advertisement

स्टारक‍िड को लेकर यह पॉज‍िट‍िव वीड‍ियो कई लोगों को हैरान कर सकती है. दरअसल, इसमें आर्यन एक भीख मांगती बच्ची की मदद करते नजर आए थे. वीड‍ियो में आर्यन, मलाइका अरोड़ा और अपने दोस्तों के साथ Bastian रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं जहां उनकी एक झलक पाने को भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस भीड़ में एक बच्ची भी आर्यन से मदद की गुहार लगाने लगती है जिसकी आर्यन मदद करते नजर आए.  

कौन हैं आर्यन खान के वकील Satish Maneshinde, सलमान खान-संजय दत्त की भी हैं पहली पसंद

उस वक्त यूजर्स ने आर्यन की दर‍ियादिली ने जीता था लोगों का दिल 

साल 2018 में आर्यन का यह वीड‍ियो काफी वायरल हुआ था. लोगों ने उनके इस स्वीट जेस्चर की तारीफ भी की थी. खुद शाहरुख खान भी अपने दयालु स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पैनडेमिक के समय अपने ऑफ‍िस को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दे दिया था. 

Advertisement

खैर, इस वक्त मामला कुछ अलग है. आर्यन ड्रग्स लेने के आरोप में फंसे हैं. ऐसे में उनके अच्छे बर्ताव को उजागर करता ये वीड‍ियो भी यूजर्स के निशाने पर आ गया है. एक वक्त में उनकी सराहना करने वाले लोगों ने इस बार आर्यन को इस वीड‍ियो में फटकारा है. कुछ ने इसे बकवास बताया तो कुछ ने आर्यन के बॉडी लैंग्वेज पर उंगली उठाई है. 

जिस लग्जरी क्रूज पर पार्टी कर रहे थे आर्यन खान, इतना है एक रात का किराया

NCB की कस्टडी में आर्यन 

गौरतलब है कि शन‍िवार को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही लग्जर‍ियस क्रूज में रेड मारी थी. क्रूज में ड्रग्स पार्टी चल रही थी जहां से एनसीबी के अध‍िकार‍ियों ने ड्रग्स भी बरामद किए. इन्हीं में आर्यन भी शामिल थे. मुंबई दफ्तर लाने के बाद एनसीबी ने आर्यन समेत अन्य सात आरोप‍ियों से पूछताछ की और फिर उन्हें एक दिन की कस्टडी में ले लिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement