Advertisement

कब 'मन्नत' में होगी आर्यन खान की एंट्री? जेल से बाहर आने का ये है पूरा प्रॉसेस

शुक्रवार को जस्टिस नितिन सांब्रे के पास 40 केस हैं. आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे की टीम में काम करने वाली वकील आनंदिनी फर्नांडीस सुबह से ही जस्टिस सांब्रे के चैंबर के बाहर खड़ी हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द ऑर्डर की कॉपी मिल सके.

आर्यन खान आर्यन खान
विद्या
  • मुंबई,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • आर्यन खान को मिली जमानत
  • कब जेल से बाहर निकल पाएंगे आर्यन
  • ड्रग्स केस में घिरे हैं आर्यन खान

28 अक्टूबर को शाहरुख खान के 'मन्नत' में कई दिनों के तनाव के बाद खुशी का माहौल था. हो भी क्यों ना आखिर 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन खान की रिहाई पर फैसला आया. लेकिन अभी भी आर्यन के लिए आर्थर रोड जेल से मन्नत तक का सफर मीलों दूर है. क्योंकि जब तक जेल के अधिकारियों को बेल की डिटेल्ड कॉपी नहीं मिलेगी आर्यन को जेल से छोड़ा नहीं जाएगा. मन्नत तक पहुंचने में आर्यन खान को किस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, चलिए जानते हैं.

Advertisement

जस्टिस नितिन साम्ब्रे के ऑर्डर पास करने का इंतजार

जस्टिस नितिन साम्ब्रे जमानत की डिटेल्ड कॉपी सौंपेंगे, जिसमें तीनों आरोपियों को बेल देने की वजह और शर्तें को बताया जाएगा. जस्टिस नितिन साम्ब्रे का शेड्यूल काफी बिजी रहता है. उनके पास हर दिन 70 बेल केस, अग्रिम जमानत से जुड़े मामले आते हैं. कोर्ट का दो हफ्ते का दिवाली वेकेशन पीरियड भी शुरू होने वाला है. कोर्ट रूम पैक्ड है. सभी वकील अपने अपने केसेज की जल्द सुनवाई चाहते हैं.

क्या आज आएगा आर्यन खान का नंबर?

शुक्रवार को जस्टिस सांब्रे के पास 40 केस हैं. जस्टिस नितिन साम्ब्रे के स्टाफ के मुताबिक, वे काम कर रहे हैं, नहीं चाहते कोई उन्हें परेशान करे. दोपहर तक आदेश तैयार हो जाना चाहिए. कुछ लोगों ने संकेत दिया कि जस्टिस ने पहले ही आदेश देना शुरू कर दिया है. आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे की टीम में काम करने वाली वकील आनंदिनी फर्नांडीस सुबह से ही जस्टिस सांब्रे के चैंबर के बाहर खड़ी हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द ऑर्डर की कॉपी मिल सके.

Advertisement

आर्यन खान को रिहाई मिलने के समय मन्नत में नहीं थे शाहरुख खान! जानें कहां थे सुपरस्टार
 

शाम 5.30 बजे तक जेल अधिकारियों को ऑर्डर मिलना जरूरी

ऑर्डर मिलने के बाद उसे  NDPS अधिनियम के तहत विशेष अदालत में भेजना होगा. जिसके पास आर्यन खान और अन्य आरोपियों की कस्टडी है. क्योंकि जस्टिस सांब्रे ने कैश बॉन्ड लगाया होगा इसलिए बेल बॉन्ड की प्रक्रिया को मुंबई सेशंस कोर्ट में पूरा करना होगा. इसके बाद ही विशेष  NDPS अदालत संबंधित जेल अधिकारियों को रिहाई का आदेश जारी कर पाएगी. जेल के बाहर लगे बॉक्स में सतीश मानशिंदे की टीम उस रिहाई के आदेश और बॉन्ड पेपर्स को ड्रॉप करेगी. ये काम शाम 5.30 बजे से पहले करना होगा. क्योंकि शाम के वक्त का यही समय होता है जब बॉक्स को क्लियर किया जाता है. 

Hum Do Hamare Do Review: ड्रामा है, रोमांस है, कॉमेडी है, मगर Rajkummar-Kriti की फिल्म में है कुछ मिसिंग!
 

शाम 7 बजे तक जेल से बाहर आएंगे आर्यन?

पेपर्स सही समय पर मिलने के बाद जेल अधिकारी जेल से आरोपी की रिहाई की तैयारी करने लगेंगे. आमतौर पर जेल से आरोपी को शाम 7 बजे के आसपास छोड़ा जाता है. इन सारी प्रक्रिया के लिए मानशिंदे की लीगल टीम को साउथ मुंबई में कॉर्डिनेट कर ये देखना होगा कि किसी भी प्रक्रिया को करने में समय बर्बाद ना हो और कोई देरी ना हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement