Advertisement

Google Top Search Celebrity में राज कुंद्रा-आर्यन खान का नाम, तीसरे नंबर पर शहनाज गिल

इस लिस्ट में आर्यन खान दूसरे, शहनाज गिल तीसरे और राज कुंद्रा चौथे स्पॉट पर हैं. विक्की कौशल छठे, नताशा दलाल को लिस्ट में 10वां स्थान मिला है. गूगल की मोस्ट सर्च्ड पर्सनैलिटीज में नीरज चोपड़ा ने टॉप में जगह बनाई. बात करें आर्यन खान की तो, ये साल उनके लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा.

आर्यन खान-राज कुंद्रा आर्यन खान-राज कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • लीगल केस में फंसे थे राज कुंद्रा-आर्यन खान
  • दोनों गूगल की सर्च लिस्ट में सबसे आगे

गूगल ने भारत में 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप ट्रेंड्स की लिस्ट जारी की है. इनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब्रिटी में शुमार हैं. साल 2021 में आर्यन और राज कानूनी पचड़े को लेकर सुर्खियों में छाए थे.

सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब्स में आर्यन-राज कुंद्रा का नाम शामिल
इस लिस्ट में आर्यन खान दूसरे, शहनाज गिल तीसरे और राज कुंद्रा चौथे स्पॉट पर हैं. विक्की कौशल छठे, नताशा दलाल को लिस्ट में 10वां स्थान मिला है. गूगल की मोस्ट सर्च्ड पर्सनैलिटीज में नीरज चोपड़ा ने टॉप में जगह बनाई. बात करें आर्यन खान की तो, ये साल उनके लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा. मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में आर्यन खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी. उन्होंने कई रातें जेल में काटी थीं. आर्यन खान को काफी ट्रोल किया गया. एनसीबी ने आर्यन खान पर ड्रग्स की सप्लाई करने जैसा गंभीर आरोप लगाया.

Advertisement

Katrina Kaif बनीं दुल्हन: बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा,'मिसेज कौशल' की दिखी पहली झलक
 

वहीं राज कुंद्रा को मॉडल्स की अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में कई दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था. राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने पति का बचाव किया था. शिल्पा ने कहा था कि राज कुंद्रा अश्लील फिल्में नहीं बल्कि एरोटिक फिल्में बनाते थे. 

ब्लू बिकिनी में उर्फी जावेद, ट्रोल्स बोले- 'बचा ही क्या है, सस्ती सनी लियोनी'

शहनाज गिल अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की वजह से चर्चा में रही थीं. शहनाज के लिए सिद्धार्थ का निधन सबसे बड़ी क्षति थी. इसी साल शहनाज की डेब्यू फिल्म हौसला रख भी रिलीज हुई है. विक्की कौशल अपनी फिल्मों के अलावा कटरीना कैफ संग शादी को लेकर सुर्खियों में छाए रहे. 9 दिसंबर को विक्की और कटरीना ने सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए हैं. वरुण धवन ने फरवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement