Advertisement

इंस्टाग्राम पर वापस लौटे Aryan Khan, सुहाना-अबराम संग शेयर की हैप्पी फोटो, Shah Rukh Khan ने किया मजेदार कमेंट

लंबे समय बाद आर्यन खान इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं. आर्यन खान ने अपने बहन-भाई सुहाना खान और अबराम खान के साथ हैप्पी फोटोज शेयर की हैं. फोटो में आर्यन, बहन सुहाना और भाई अबराम को गले लगाते हुए पोज कर रहे हैं. सुहाना के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान है, तो अबराम स्माइल कर रहे हैं.

अबराम खान, आर्यन खान, सुहाना खान अबराम खान, आर्यन खान, सुहाना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूरी रखते हैं. आर्यन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. लेकिन उन्हें अटेंशन खास पसंद नहीं है. ऐसे में कम ही होता है जब सोशल मीडिया पर आर्यन खान कोई शेयर करें. लेकिन अब वो खास पल आ ही गया है जब आर्यन ने एक हैप्पी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है.

Advertisement

आर्यन ने शेयर की बहन-भाई संग फोटो

लंबे समय बाद आर्यन खान इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं. आर्यन खान ने अपने बहन-भाई सुहाना खान और अबराम खान के साथ हैप्पी फोटोज शेयर की हैं. फोटो में आर्यन, बहन सुहाना और भाई अबराम को गले लगाते हुए पोज कर रहे हैं. सुहाना के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान है, तो अबराम स्माइल कर रहे हैं. फोटो में आर्यन खान ऑलिव ग्रीन कलर की टी-शर्ट, ब्लैक जीन्स और लाइट ग्रीन डेनिम जैकेट पहने हैं. सुहाना डेनिम ऑन डेनिम लुक में हैं तो वहीं अबराम ने ब्लैक हुडी और ब्लू डेनिम पहनी हैं.

एक और फोटो में अबराम और आर्यन खान को साथ देखा जा सकता है. फोटो में आर्यन हैंडसम लग रहे हैं. लेकिन अबराम की क्यूट स्माइल आपका दिल जीत लेगी. इन फोटोज को लाखों यूजर्स लिखे पर चुके हैं. इसके साथ यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है. हर तरफ फोटो और आर्यन के ही चर्चे हो रहे हैं.

Advertisement

सुहाना-शाहरुख ने किया कमेंट

कमेंट सेक्शन में भी आर्यन खान को खूब प्यार फैंस दे रहे है. बहन सुहाना खान ने भी फोटोज पर कमेंट किए हैं. एक कमेंट में सुहाना ने लिखा, 'लव यू.' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर कीं. फिर सुहाना ने देखा कि दूसरी फोटो में वह नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने बड़े भाई को ताना मारते हुए लिखा, 'मुझे क्रॉप करने के लिए शुक्रिया.'

पापा शाहरुख खान भी बच्चों के इस फोटो को देखकर बेहद खुश हो गए हैं. शाहरुख ने आर्यन खान के पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरे पास ये फोटोज क्यों नहीं हैं!!!! ये फोटोज मुझे अभी दो!'

कई फैंस भी आर्यन के फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सारे क्यूट लोग एक ही फ्रेम में.' दूसरे ने कमेंट किया, 'आप सबको देखकर अच्छा लगा.' एक और यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत फोटो.' एक अन्य यूजर ने चौंकते और खुश होते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड आपने फोटो पोस्ट की है.' जाहिर है फैंस आर्यन खान की इंस्टाग्राम पर सालभर बाद हुई वापसी से खुश हैं.

सुहाना-शाहरुख खान के कमेंट

2021 था आर्यन के लिए मुश्किल

पिछली बार आर्यन खान को प्रोड्यूसर करण जौहर की पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी में सूट-बूट पहने नजर आए थे. आर्यन के लिए पिछले साल काफी मुश्किल भरा रहा था. अक्टूबर 2021 में एनसीबी ने उन्हें मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया था. 30 अक्टूबर को उन्हें रिहाई मिल गई थी. बाद में एनसीबी ने इस मामले की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था. बताया गया था कि आर्यन के खिलाफ एजेंसी को सबूत ना मिलने की वजह से उनका नाम शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement