
सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. मगर उनके लाडले आर्यन खान का भी लोगों में कम क्रेज नहीं है. स्टारकिड आर्यन खान इंडस्ट्री में आएंगे या नहीं ये अभी मालूम नहीं, मगर इतना तय है उन्हें लेकर लोगों की दीवानगी जबरदस्त है. इसका हाल ही में नजारा दिखा भी.
आर्यन खान को फैंस ने घेरा
आर्यन खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान फैंस ने उनका वॉर्म वेलकम किया. शाहरुख खान के बेटे शॉर्ट ट्रिप से घर लौट रहे थे. आर्यन खान के एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले फैंस उनका इंतजार कर रहे थे. आर्यन खान को देखकर फैंस उनके साथ फोटो क्लिक कराने लगे. कोई गुलाब दे रहा है तो कोई स्टारकिड के हाथों को चूम रहा है.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैन आर्यन खान संग फोटो क्लिक कराता है. आर्यन खान भी स्वीटली फैन संग फोटो खिंचाते हैं. दूसरे फैन ने आर्यन को वेलकम करते हुए गुलाब दिया. एक फैन को इतना अभिभूत हो गया कि उसने आर्यन से उनका हाथ मांगा और किस किया. ये मोमेंट वाकई स्पेशल था. जिस तरह से आर्यन खान के हाथों पर फैन ने किस किया वो बताता है कि वो शख्स आर्यन को कितना पसंद करता है. एक तस्वीर में आर्यन अपने फैंस को सलाम करते भी दिखे.
आर्यन खान एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखे. वे नेवी टी-शर्ट, ब्लैक कार्गो पैंट्स, व्हाइट स्नीकर और ब्राइट यैलो जैकेट में थे. गौर करने वाली बात है कि आर्यन के ये फैंस सभी यंग एज बॉयज थे. इससे समझ आता है यूथ के बीच आर्यन कितने फेमस हैं. जब ड्रग्स केस में आर्यन जेल गए थे फैंस ने तब भी आर्यन का सपोर्ट किया था. उनके जेल से लौटने के दिन स्टारकिड के फैंस बेहद एक्साइटेड थे. सोशल मीडिया पर और मन्नत के बाहर वेलकम प्रिंस के नारे और पोस्टर्स देखने को मिले थे.
आर्यन खान के लिए ऐसी दीवानगी उन्हें अभी से स्टार बनाती है. फैंस चाहते हैं अपनी बहन सुहाना की तरह आर्यन भी इंडस्ट्री में कदम रखें. देखना होगा आर्यन अपने करियर पर क्या फैसला लेते हैं.