
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है. इस ऑक्शन इवेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान की तरफ से उनके दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान शामिल हुए. इवेंट में उनकी मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा है. उनके कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज से लेकर ऑक्शन में उनका अटेंटिव होना. आर्यन और सुहाना के आउटफिट भी फैंस के बीच चर्चा का टॉपिक बना हुआ है.
कूल लुक में दिखे आर्यन खान
दोनों भाई-बहन उबर कूल कपड़ों में नजर आए. आर्यन ने प्लेन ग्रे टी-शर्ट के साथ चारकोल कलर्ड डेनिम जैकेट पहना था. वहीं सुहाना ने chic आउटफिट केरी किया था. वे प्लेन ब्राउन टैंक टॉप के साथ व्हाइट Shacket में नजर आईं. नो-एक्सेसरीज, सिंपल मेकअप और खुले बालों में सुहाना का लुक देखते ही बन रहा था.
जिंदगी के आखिरी सालों में तन्हाई से भागना चाहती थीं Lata Mangeshkar, क्या थी वजह?
जूही चचावला की बेटी जाह्नवी भी साथ
ऑक्शन में जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी शामिल हुईं. जूही और उनके हसबेंड जय मेहता, शाहरुख खान के साथ KKR टीम के को-ओनर्स हैं. ऐसे में जूही की बेटी जाह्नवी अपने पेरेंट्स की तरफ से ऑक्शन में पहुंचीं. तस्वीर में जाह्नवी, आर्यन, सुहाना के साथ KKR और रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के सीईओ वेंकी मैसूर को देखा जा सकता है.
Gangubai Kathiawadi के लिए Alia Bhatt ने इस लेजेंडरी एक्ट्रेस को किया फॉलो, देखी उनकी फिल्में
आर्यन और जाह्नवी पिछले साल भी आईपीएल ऑक्शन में साथ नजर आ चुके हैं. खैर, इस बार के आईपीएल ऑक्शन की बात कुछ और ही है. बीते साल अक्टूबर में आर्यन खान ड्रग्स केस में पकड़े गए थे. जमानत के बाद से आर्यन का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस है. इतने लंबे समय बाद आर्यन को सार्वजनिक मंच पर देख उनके फैंस बेहद खुश हैं. लोगों ने 'शेर का बच्चा वापस आ गया' कहकर आर्यन की तारीफ की है.