Advertisement

जब आशा भोसले ने विवियन रिचर्ड को बताया नाना पाटेकर जैसा, ये बोलीं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा ओपन रही हैं. एक समय था, जब नीना विवियन संग प्यार में थी. उस दौरान नीना बेफिक्र होकर विवियन संग पार्टी फंक्शन में घूमा करती थीं. एक फंक्शन के दौरान नीना विवियन का सामना आशा भोसले जी से हो गया. आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ें.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • आशा भोसले ने नाना पाटेकर संग कर दी विवियन की तुलना
  • नीना ने दे दिया ये दिलचस्प जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने जब से अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी हैं, तब से वे सुर्खियों में बनी हुई. एक बार फिर नीना गुप्ता चर्चा में हैं लेकिन इस बार इसका कारण उनकी किताब नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो है. इस वीडियो में नीना विवियन रिचर्ड संग नजर आ रही हैं.


पिछले दिनों यू-ट्यूब पर डाला गया यह वीडियो काफी पुराना है. वीडियो में नीना, विवियन रिचर्ड और आशा भोंसले एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. पहली बार विवियन रिचर्ड से मिलीं आशा भोंसले उन्हें नाना पाटेकर का हमशक्ल समझ लेती हैं. अब नाना पाटेकर संग हुए विवियन की तुलना में नीना का जवाब भी बड़ा दिलचस्प था.

Advertisement

कौन है अनुष्का शर्मा का बॉडीगार्ड? विरुष्का की सुरक्षा का रखते हैं पूरा ध्यान


वीडियो किसी फंक्शन का मालुम पड़ता है, जहां आशा भोसलें समेत कई बॉलीवुड सिलेब्स मौजूद हैं. इस फंक्शन में नीना विवियन संग एंट्री करती हैं. लोगों से मिलने के बाद नीना आशा भोसले के बगल में जाकर बैठ जाती हैं. इस बीच इन दोनों कलाकारों में बातचीत होती है.

Rhea Chakraborty: सुशांत की तरह अपनी टी-शर्ट से रिया चक्रवर्ती ने दिए स्ट्रॉन्ग मैसेज

कहा, नाना से अच्छे दिखते हैं विवियन

इस दौरान आशा भोसले नीना से कहती हैं कि विवियन, नाना पाटेकर की तरह दिखते हैं. नीना, आशा जी की बातों पर असहमती जताते हुए कहती हैं, विवियन बेहतर दिखते हैं. कुछ देर बाद नीना, विवियन से कहती नजर आती हैं,'हमारे यहां एक ऐक्टर हैं, जिनका नाम नाना पाटेकर है, आशा जी कह रही हैं कि आप उनकी तरह दिखते हैं.' वीडियो में विवियन रिचर्ड्स पूछते हैं कि आशा किस एक्‍टर के बारे में बात कर रही थीं, तो वह नाना पाटेकर का नाम बताती हैं.

Advertisement
ये भी पढ़ें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement