Advertisement

ट्रोल्स ने कहा- बूढ़ी हो गई, शादी कर लो, आशा नेगी ने भी दिया करारा जवाब

आशा नेगी ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की लेकिन उन्हें इस तस्वीर पर ट्रोल होना पड़ा हालांकि आशा ने इस ट्रोलर के ह्यूमर की तारीफ जरूर की लेकिन उन्होंने साथ ही इस शख्स को करारा जवाब भी दिया.

आशा नेगी सोर्स इंस्टाग्राम आशा नेगी सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की लेकिन उन्हें इस तस्वीर पर ट्रोल होना पड़ा हालांकि आशा ने इस ट्रोलर के ह्यूमर की तारीफ जरूर की लेकिन उन्होंने साथ ही इस शख्स को करारा जवाब भी दिया.

Advertisement

इस शख्स ने आशा की तस्वीर पर लिखा- मतलब बूूढ़ी हो गई शादी कर लो यार, तुमसे ज्यादा जवान दीवार हैं. इस ट्रोल का मैसेज शेयर करते हुए आशा ने लिखा- जब ये मामला साइबर बुली का हो लेकिन ह्यूमर भी खास हो. दोस्त ह्यूमर के 100 प्वाइंट्स मगर इस सोच का क्या करें.

एकता कपूर ने भी किया आशा नेगी को सपोर्ट

आशा के साथ ही उनके कई दोस्तों और टीवी के कई सितारों ने इस ट्रोल की क्लास ली. आशा की दोस्त और एक्ट्रेस किश्वर ने कमेंट किया- ओह माई गॉड, जिसने लिखा है उसकी सोच कितनी बूूूूूढ़ी है. वही एक्टर सुयश ने लिखा- पहले इनसे बोलो, अपने मोहल्ले से शगुन इकट्ठा करें, उसका मनी ऑर्डर भेजें फटाक से, क्योंकि बारात तो इनके मोहल्ले से ही उठ रही है तो चिंता तो होगी ही. प्लीज सब खाना खाकर जाना.

Advertisement

वही प्रोड्यूसर और आशा की दोस्त एकता कपूर ने लिखा- तुम अच्छी लग रही हो. शादी कोई एंटी एज क्रीम नहीं है वही एक्ट्रेस अमृता ने लिखा- इन लोगों को कितनी चिंता होती है. बता दें कि आशा नेगी ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया से ब्रेक भी लिया था. उन्होंने कहा था कि वे अपनी डिजिटल लाइफ से थोड़े दिनों के लिए दूरी चाहती हैं. आशा नेगी से पहले बॉलीवुड के कई सितारे भी डिजिटल डिटॉक्स लेते रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement