Advertisement

वहीदा-हेलेन-आशा पारेख की वेकेशन फोटोज लीक होने से नाराज एक्ट्रेस, ये कहा

तीनों जब अपनी छुट्टी मनाकर मुंबई लौटीं तो वो फोटोज देखकर हैरान हुईं. आशा पारेख का कहना है,''उनसे ज्यादा वहीदा और हेलेन अपसेट हुईं. वो तो मुझसे ज्यादा प्राइवेट पर्सन हैं. लोग फोटोज शेयर कर रहे थे और सोशल मीडिया पर लिख रहे थे कि हम दिल चाहता है के सीक्वेल के स्टार कि तरह दिख रहे हैं. दिल चाहता है क्यों, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा क्यों नहीं.''

आशा-वहीदा-हेलेन आशा-वहीदा-हेलेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बॉलीवुड में अपने जमाने की तीन बड़ी एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन कुछ दिनों पहले छुट्टियां बिताने गई थीं. तीनों अंडमान गए थे, जहां उन्होंने कुछ वक्त बिताया था. तीनों दोस्त हैं, और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब आशाजी ने उन फोटोज पर नाराजगी जताई है. बतौर प्राइवेट पर्सन होने के कारण आशा ने इसे पर्सनल स्पेस का वाइलेशन बताया है. 

Advertisement

आशा पारेख ने क्या कहा?
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, आशा ने कहा- ''लॉकडाउन के ठीक पहले मार्च में हम हॉलिडे के लिए अंडमान गए थे, ये फोटोज वहीं लिए गए थे. हमने सोचा था कि ये एक प्राइवेट वेकेशन है. हमें आइडिया नहीं था कि किसने फोटोज लिए थे, हो सकता है कि कुछ टूरिस्ट ने फोटोज लिए. आजकल कोई भी फोटोज ले सकता है बिना इजाजत के.''

 
तीनों जब अपनी छुट्टी मनाकर मुंबई लौटीं तो वो फोटोज देखकर हैरान हुईं. आशा पारेख का कहना है,''उनसे ज्यादा वहीदा और हेलेन अपसेट हुईं. वो तो मुझसे ज्यादा प्राइवेट पर्सन हैं. लोग फोटोज शेयर कर रहे थे और सोशल मीडिया पर लिख रहे थे कि हम दिल चाहता है के सीक्वेल के स्टार कि तरह दिख रहे हैं. दिल चाहता है क्यों, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा क्यों नहीं.''

Advertisement

जब सोनू निगम ने लगाई थी राहुल वैद्य की क्लास, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

सोशल मीडिया को लेकर क्या कहती हैं आशा पारेख
आशा पारेख का कहना है कि आजकल के जमाने में सोशल मीडिया ने पब्लिक फिगर के राइट टू प्राइवेसी को चुरा लिया है. कोई भी सेल्फी ले सकता है, पहले ऑटोग्राफ मांगते थे अब सेल्फी. जब आप अपने दोस्त या परिवार के साथ होते हैं तो कोई ऐसा करता है तो ये वाइलेशन की तरह लगता है. 

बच्चे को इलाज के लिए चाहिए था 16 करोड़ का इंजेक्शन, अनुष्का-विराट ने की मदद

हालांकि, आशा ने कहा कि अंडमान में उन्हें दोस्तों के साथ खूब मजा आया. हमने स्नोर्कलिंग की, पहली बार. हमने ये पहली बार किया. हमारे लिए अच्छा अनुभव था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement