Advertisement

कंगना रनौत के सपोर्ट में अशोक पंडित का ट्वीट- महिला की बद्दुआ भारी पड़ती है

अशोक पंडित ने लिखा, "एक सपना उजड़ गया. ईश्वर उसे और शक्ति और ताकत दे. एक महिला की बद्दुआ बहुत भारी पड़ती है संजय राउत."

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

BMC द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का पाली हिल वाला दफ्तर तोड़े जाने की चारों तरफ निंदा हो रही है. अशोक पंडित ने भी ट्वीट करके कंगना का सपोर्ट किया है. अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा, "कंगना रनौत के अपने खंडहर हो चुके दफ्तर की तस्वीरें दिल दुखाने वाली हैं, वो दफ्तर जो उसने अपनी खून पसीने की कमाई से बनाया था."

Advertisement

अशोक पंडित ने लिखा, "एक सपना उजड़ गया. ईश्वर उसे और शक्ति और ताकत दे. एक महिला की बद्दुआ बहुत भारी पड़ती है संजय राउत." अशोक पंडित के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने शिवसेना और संजय राउत को बुरा भला कहा है.

एक यूजर ने लिखा, "कंगना एक मेहनती ओर निडर महिला है, वो अपनी मेहनत से फिर से अपने आफिस को बना लेगी पर जो तमाचा उसने शिव सेना, उद्धव ठाकरे ओर संजय राउत को मारा है, उसकी गूंज समस्त शिव सेना को बरसो तक सुनाई देगी, कंगना की हिम्मत की दाद देता हूं, एक सिस्टम के खिलाफ खड़ा होना आसान नही."

बता दें कि कंगना रनौत और शिवसेना के बीच सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर शुरु हुई जुबानी बहस उस वक्त बहुत ज्यादा बढ़ गई जब BMC ने कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलवा दिया. भड़की हुईं कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने खुले तौर पर आदित्य ठाकरे को चुनौती दी है. कंगना ने वीडियो में कहा है कि ये वक्त का पहिया है हमेशा एक सा नहीं रहता.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

रिया पर अंकिता लोखंडे का हमला, जिसे प्यार किया, उसे ड्रग्स कैसे दे सकते हो?

कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे को कहा वंशवाद का नमूना

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement