Advertisement

The Kashmir Files पर Twinkle Khanna का जोक, Ashoke Pandit ने जताई आपत्ति

ट्व‍िंकल ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कश्मीर फाइल्स पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने एक कॉलम में फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने जो लिखा अब उसपर अशोक पंड‍ित ने आपत्त‍ि जताई है. अशोक ने ट्वीट किया- 'मैम आप बहुत लेट हो गई हैं.'

ट्व‍िंकल खन्ना-अशोक पंड‍ित  ट्व‍िंकल खन्ना-अशोक पंड‍ित
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • द कश्मीर फाइल्स पर ट्व‍िंंकल का रिएक्शन
  • अशोक पंड‍ित ने दिया जवाब

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश भर में एक लहर फैला दी. 1990 में कश्मीरी पंड‍ितों के साथ हुए अत्याचार और नरसंहार की कहानी को कश्मीर फाइल्स फिल्म में देखने के बाद जनता की रूह कांप उठी है. फिल्म की सराहना के साथ-साथ इसपर राजनैत‍िक बवाल भी उठा है. कई लोग फ‍िल्म पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इनमें अक्षय कुमार की पत्नी ट्व‍िंकल खन्ना ने भी शाम‍िल है. ट्व‍िंकल ने फिल्म पर जोक मारा है, जिसपर अब फिल्म निर्माता अशोक पंड‍ित का जवाब आया है. 

Advertisement

ट्व‍िंकल ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कश्मीर फाइल्स पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंड‍िया के कॉलम में फिल्म पर अपना रिएक्शन अप्रत्यक्ष रूप से दिया था. उन्होंने जो लिखा है उसपर अशोक पंड‍ित ने आपत्त‍ि जताई है. अशोक ने ट्वीट किया- 'मैम आप बहुत लेट हो गई हैं. कश्मीरी पंड‍ितों के नरसंहार पर बनी फिल्म (#KashmirFiles) ने पहले ही सांप्रदायिकता के ताबूत में #IslamicTerrorism की कील ठोक दी है. आपसे निवेदन करता हूं क‍ि सात लाख कश्मीरी पंड‍ितों के नरसंहार के प्रत‍ि इतना असंवेदनशील ना हों.'

Alia Bhatt के बचपन का क्रश थे Ranbir Kapoor, 'बालिका वधू' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, लेकिन... 

अशोक पंड‍ित ट्वीट

ट्व‍िंकल खन्ना ने क्या कहा था?  

आते हैं ट्व‍िंकल के रिएक्शन पर जो उन्होंने अपने कॉलम में लिखा. ट्व‍िंकल ने कश्मीर फाइल्स फिल्म के नाम को लेकर जोक मारा था- 'प्रोड्यूसर के ऑफ‍िस में एक मीट‍िंग में, मुझे जानकारी दी गई है क‍ि कश्मीर फाइल्स को श्रद्धांजल‍ि देने के लिए नई मूवी टाइटल्स की बाढ़ सी आ गई है. चूंक‍ि बड़े शहरों का नाम पहले ही बुक कर लिया गया है, इसल‍िए अब बाकी बचे लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डांडा फाइल्स यहां तक क‍ि साउथ बॉम्बे फाइल्स नाम की रज‍िस्ट्री करवा रहे हैं. मैं सोच रही हूं क‍ि मेरे कलीग्स क्या अभी भी खुद को फिल्ममेकर्स कहेंगे, या फ‍िर इस फ्ल‍िंग के साथ वे भी, सच्चे राष्ट्रवादी मनोज कुमार की तरह, सभी क्लर्क बन गए हैं.' 

Advertisement

Rashmika Mandana Birthday: पुष्पा की 'श्रीवल्ली' कर चुकी हैं इंगेजमेंट, 25 साल की उम्र में बन गईं 'नेशनल क्रश'

ट्व‍िंकल ने आगे ये भी बताया क‍ि उन्होंने अपनी एक मूवी आइड‍िया के बारे में अपनी मां डिंपल कपाड़‍िया को बताया था. उन्होंने अपनी मां से कहा- 'मैं एक मूवी बनाने जा रही हूं नाम है 'Nail File'.' इसपर डिंपल पूछती हैं- 'क‍िस बारे में है? विनाशकारी मैन‍िक्योर पर तो नहीं.' डिंपल की इस बात पर ट्व‍िंकल ने जवाब दिया- 'हां हो सकता है, पर कम से कम यह सांप्रदाय‍िकता के ताबूत में आख‍िरी कील ठोकने से बेहतर है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement