
सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी, क्रिकेटर केएल राहुल संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों इंग्लैंड से दोनों की तस्वीरें हर दूसरे दिन वायरल होती रहती थी. वैसे तो दोनों सेलेब्स ने अपने रिलेशनशिप के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स उनके रिश्ते का कंफर्म हिंट देती है. एक बार फिर अथिया के पोस्ट पर यूजर्स ने उन्हें क्रिकेटर के नाम से चिढ़ाया है.
यूजर्स ने किया ये कमेंट
फूलों के गुलदस्ते को दिखाते हुए अथिया ने लिखा 'आपके लिए'. किसी का नाम नहीं लिखने और आंखों में प्यार भरी अथिया की यह तस्वीर देख यूजर्स ने इसे केएल राहुल से जोड़ा है. यूजर्स ने लिखा 'ये राहुल के लिए है'. एक यूजर ने केएल राहुल का नाम लेते हुए कहा 'राहुल भाई ये आपके लिए है.'. एक यूजर ने लिखा 'केएल राहुल से शादी कर लो आप'.
Ind vs Eng: Suniel Shetty ने की KL Rahul की तारीफ, यूजर्स बोले- तो रिश्ता पक्का समझें?
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में परफॉर्म कर रहे हैं. यह मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. पांच मैचों की इस सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन अब तक ठीक रहा है.
अथिया शेट्टी की लेटेस्ट फोटो पर केएल राहुल ने दिया बेस्ट रिएक्शन, फैन्स बोले- शादी कर लो
जब लॉर्ड्स में केएल राहुल ने जड़ा शतक
इससे पहले लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम भारत के मैच में केएल राहुल ने कमाल कर दिखाया था. उन्होंने मैच में शतक जड़ा था. उनकी इस पारी से इंप्रेस सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर की तारीफ की थी. सुनील ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'क्रिकेट के मक्का में 100 रन. बहुत अच्छा खेले बाबा @klrahul11' सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर फैंस ने अथिया संग क्रिकेटर के रिश्ते की बात कर डाली थी.