Advertisement

बेटी की शादी को लेकर इमोशनल Suniel Shetty, Athiya Shetty-KL Rahul की करेंगे ग्रैंड वेडिंग

अथिया और केएल राहुल की शादी ग्रैंड अफेयर होगी. अनुमान है कि कपल की शादी जुहू के फाइव स्टार होटल में होगी. इस शादी में इंडस्ट्री के कई लोगों को इंवाइट किया जाएगा. बॉलीवुड ही नहीं केएल राहुल के करीबी क्रिकेटरों को भी शादी में बुलाया जाएगा.

केएल राहुल-अथिया शेट्टी केएल राहुल-अथिया शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • दिसंबर में होगी अथिया शेट्टी की शादी?
  • बेटी की शादी को लेकर इमोशनल सुनील शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी चर्चा में बनी हुई है. रिपोर्ट्स हैं कि कपल दिसंबर में शादी करेगा. हालांकि अभी शादी की खबरें कंफर्म नहीं हुई हैं. नई रिपोर्ट्स हैं कि सुनील शेट्टी अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में बिजी हैं.

अथिया की शादी के लिए होटल्स की बुकिंग शुरू

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी इमोशनल हैं. लंबे समय बाद शेट्टी फैमिली में यह पहली शादी होगी. इसलिए हर पिता की तरह सुनील शेट्टी भी सब कुछ परफेक्ट चाहते हैं. खबरों की मानें तो एक्टर ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कपल की विंटर वेडिंग होगी. शेट्टी ने बेस्ट होटल, केटरर्स और डिजाइनर्स को अथिया शेट्टी के बिग डे के लिए बुक कर लिया है. 

Advertisement

Met Gala 2020 में Laurie Cumbo ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर दिया प्रपोजल, कपल ने किया Liplock

अथिया और केएल राहुल की शादी ग्रैंड अफेयर होगी. अनुमान है कि कपल की शादी जुहू के फाइव स्टार होटल में होगी. इस शादी में इंडस्ट्री के कई लोगों को इंवाइट किया जाएगा. बॉलीवुड ही नहीं केएल राहुल के करीबी क्रिकेटरों को भी शादी में बुलाया जाएगा. कहा जा रहा कि लंबे समय बाद इंडस्ट्री में कोई ग्रैंड वेडिंग अफेयर देखने को मिलेगा. सुनील शेट्टी चाहते हैं कि हर कोई उनकी बेटी की शादी एंजॉय करे.

Met Gala 2022 Looks: Met Gala में मां संग पहुंचें Elon Musk, इस सेलेब्रिटी ने बीच इवेंट उतार दी जैकेट

अथिया शेट्टी के दादा जो कि उनके काफी करीब थे, उनकी भी पोती की शादी देखने की इच्छा थी. लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी. सुनील शेट्टी इस वक्त काफी इमोशनल हैं और अपने पिता की इस इच्छा को पूरी करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों की साथ में तस्वीरें और आउटिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. खैर, देखना होगा कपल की शादी को लेकर छाई ये खबरें कितनी सच निकलती हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement