Advertisement

Athiya Shetty-KL Rahul wedding: रणबीर- आलिया के नक्शेकदम पर अथिया- केएल राहुल, शादी में गेस्ट के लिए होगी 'नो फोन पॉलिसी'

शादी से पहले की रस्में 22 जनवरी से शुरू हो जाएंगी. इसमें सबसे पहले मेहंदी सेरेमनी होगी. जो सुनील शेट्टी के घर पर रखी गई है. इसके अगले दिन अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी का मंडप सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में तैयार हो रहा है.

अथिया शेट्टी, केएल राहुल अथिया शेट्टी, केएल राहुल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

सुनील शेट्टी के घर शादी की शहनाई बजने वाली है. अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल संग यह शादी जो रचाने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों शादी के बंधन में 23 जनवरी को बंधेंगे. फैन्स इनकी फर्स्ट फोटो के सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले गेस्ट लिस्ट और शादी में होने वाले इंतजाम को लेकर अपडेट्स आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि गेस्ट्स को शादी में कुछ पॉलिसीज को फॉलो करना होगा, जिसमें से एक नो फोन पॉलिसी है. 

Advertisement

गेस्ट्स के लिए होगी नो फोन पॉलिसी
टाइम्स ऑफि इंडिया के मुताबिक, शादी से पहले की रस्में 22 जनवरी से शुरू हो जाएंगी. इसमें सबसे पहले मेहंदी सेरेमनी होगी. जो सुनील शेट्टी के घर पर रखी गई है. इसके अगले दिन अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी का मंडप सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में तैयार हो रहा है. यह एक खुले एरिया में बना बड़ा सा लैविश बंगला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो शादी में दोनों तरफ से करीब 100 गेस्ट शामिल होंगे. सभी को हिदायत दी गई है कि कोई भी शादी के दौरान की फोटोज या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें.

यहां तक कि सभी गेस्ट्स के फोन शादी से पहले जमा किए जाएंगे. शादी के एक हफ्ते बाद दोनों का रिसेप्शन रखा गया है. इसमें हिंदी फिल्म जगत से कई जाने- माने चेहरे और हस्तियां शामिल होंगी. सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के फार्महाउस में लगने वाले मंडप की तस्वीरें सामने आई थीं. हालांकि, यह किसी ने भी पुष्टि नहीं की थी कि यह सुनील के फार्महाउस की ही फोटोज हैं. यहां तक कि केएल राहुल के घर में होने वाली लाइटिंग्स की भी फोटोज इंटरनेट पर आई थीं, लेकिन सभी का कहना था कि क्रिकेटर किस फ्लोर पर रहते हैं, यह किसी को पता नहीं है. 

Advertisement

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के परिवार की ओर से अबतक किसी ने भी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. न ही किसी ने शादी की बात पर रिएक्ट किया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स तो यही बताती हैं कि दोनों 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे. इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी की करीबी दोस्त आकांक्षा रंजन शादी में शामिल होंगी. इसके अलावा अहान शेट्टी, माया शेट्टी और सुनील शेट्टी, तीनों ही अथिया के संगीत पर एक स्पेशल परफॉर्मेंस देने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement