Advertisement

3 महीने बाद KL Rahul की दुल्हनिया बनेंगी Athiya Shetty? सुनील शेट्टी ने दिया ये जवाब

आज कल सोशल मीडिया पर हर तरफ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की खबरें पढ़ने को मिल रही हैं. वहीं अब सुनील शेट्टी का स्टेटमेंट केएल राहुल और अथिया के फैंस के लिये एक बड़ा झटका है, लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है. इसलिये निराश होने की जरूरत नहीं है.

अथिया शेट्टी, केएल राहुल, सुनील शेट्टी अथिया शेट्टी, केएल राहुल, सुनील शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

Athiya shetty KL Rahul Wedding: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की लाडली बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी के चर्चे हैं. इंटरनेट पर हर ओर क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी की शादी की खबरें छाई हैं. कहा जा रहा है कि अगले तीन महीने में अथिया और टीम इंडिया के उपकप्तान शादी के बंधन में बंध जायेंगे. अथिया और केएल राहुल की वेडिंग खबरों पर अब सुनील शेट्टी का जवाब आ चुका है. चलिये फिर शादी की अपडेट जान लेते हैं. 

Advertisement

अथिया की वेडिंग पर क्या बोले एक्टर 
केएल राहुल और अथिया शेट्टी पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं अब अपने रिश्ते को लेकर दोनों काफी ओपन हो चुके हैं. हाल ही में केएल राहुल के पेरेंट्स ने मुंबई में अथिया से मुलाकात भी की. इसके बाद खबरें आने लगी कि अथिया और केएल राहुल शादी करने वाले हैं. हर तरफ से अथिया की शादी खबरें सुनने के बाद सुनील शेट्टी ने इसकी सच्चाई बयां की है. 

सुनील शेट्टी ने जो कहा है कि वो जानने के बाद अथिया और केएल राहुल के फैंस का दिल टूटने वाला है. सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और अथिया की शादी की खबरों को अफवाह बताकर उसे खारिज कर दिया है. सुनील शेट्टी का कहना है कि फिलहाल अथिया की शादी की कोई प्लानिंग नहीं है ना ही कोई तैयारी चल रही है. 

Advertisement

सुनील शेट्टी का स्टेटमेंट केएल राहुल और अथिया के फैंस के लिये एक बड़ा झटका है, लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है. इसलिये निराश होने की जरूरत नहीं है. क्या पता अथिया और केएल राहुल को लेकर उड़ी ये अफवाह सच साबित हो जाये. फिलहाल के लिये तो यही कहेंगे कि अगर अथिया और राहुल शादी करते हैं, क्रिकेट और बॉलीवुड कॉम्बो की एक और जोड़ी बन जाएगी. जैसे विराट-अनुष्का, हार्दिक पांडया-नताशा स्तांकोविक, हरभजन सिंह-गीता बसरा, युवराज सिंह-हेजल कीच और जहीर खान-सागरिका घटगे की बनी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement