Advertisement

KL Rahul संग शादी की खबरों पर Athiya Shetty ने साधी चुप्पी, बताया नए घर में किसके साथ रहेंगी?

अथिया शेट्टी ने शादी के बाद केएल राहुल संग 4BHK अपार्टमेंट में शिफ्ट होने की बात को खारिज किया है. एक्ट्रेस के मुताबिक वे नए घर में केएल राहुल संग नहीं अपने पेरेंट्स सुनील शेट्टी और माना शेट्टी संग शिफ्ट होंगी. एक इवेंट में अथिया ने बताया कि नया घर उनके और उनके परिवार के लिए है.

केएल राहुल-अथिया शेट्टी केएल राहुल-अथिया शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • केएल राहुल की दुल्हन बनेंगी अथिया?
  • बेटी की शादी को लेकर इमोशनल सुनील शेट्टी
  • क्या आलिया की पड़ोसन बनेंगी अथिया?

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की शादी चर्चा में बनी हुई है. अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. दोनों को लेकर खबरें हैं कि वे दिसंबर में शादी करेंगे. कहा जा रहा कि कपल ने रणबीर और आलिया के बगल में घर लिया है. जहां वे शादी के बाद शिफ्ट होंगे. शादी और नए घर को लेकर अब अथिया शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement

शादी की खबरों पर क्या बोलीं अथिया?

अथिया ने शादी के बाद केएल राहुल संग 4BHK अपार्टमेंट में शिफ्ट होने की बात को खारिज किया है. एक्ट्रेस के मुताबिक वे नए घर में केएल राहुल संग नहीं अपने पेरेंट्स सुनील शेट्टी और माना शेट्टी संग शिफ्ट होंगी. एक इवेंट में अथिया ने बताया कि नया घर उनके और उनके परिवार के लिए है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अथिया ने कहा- मैं अपने पेरेंट्स के अल्वा किसी के साथ घर में शिफ्ट नहीं हो रही हूं. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal का पूल में रोमांस, यूजर्स ने लिए मजे, कहा- सलमान भाई को क्यों जला रही हो

लोगों की सोच से अथिया को नहीं पड़ता फर्क

शादी के बार में अथिया ने कुछ भी कहने से मना किया. उन्होंने कहा- लोगों को जो सोचना है वो सोचते रहें उन्हें उनकी सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो इसे माइंड नहीं करेंगी. अब अथिया शादी के सवाल पर बोलने से तो बच गईं, लेकिन उन्होंने ये जरूर बता दिया कि नए घर में वो अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग नहीं बल्कि पेरेंट्स संग रहने वाली हैं. 

Advertisement

Deepika Padukone के साथ हुआ OOPS मोमेंट, ट्रोल्स बोले- सबकुछ दिख रहा है

अथिया की शादी पर क्या बोले अहान?

कुछ दिनों पहले अथिया शेट्टी के भाई अहान का एक्ट्रेस की शादी पर रिएक्शन आया था. अहान ने कहा था कि अभी तो उनकी सगाई भी नहीं हुई है. आने वाले महीनों में भी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है. ये सब देखकर इतना तो साफ है कि अथिया की शादी को लेकर अभी कोई कुछ नहीं कहना चाहता. वहीं रिपोर्ट्स हैं कि सुनील शेट्टी बेटी की शादी की तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं. 

खैर, शादी प्लान में है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. तब तक के लिए आप अथिया-केएल राहुल की शादी को लेकर सामने आ रहे अपडेट्स के मजे लीजिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement