Advertisement

Athiya Shetty ने बॉयफ्रेंड KL Rahul संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लोगों ने पूछा- शादी कब है?

अथिया की नई पोस्ट में वो बॉयफ्रेंड के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. फोटो में एक ओर जहां केएल राहुल व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. वहीं अथिया ने ग्रीन कलर के टॉप पर ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. क्यूट कपल की क्यूट फोटो देखने के बाद लोगों ने एक बार फिर उनकी शादी पर बात करनी शुरू कर दी है.

अथिया शेट्टी, केएल राहुल अथिया शेट्टी, केएल राहुल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

बीते कुछ महीनों से एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) की रोमांटिक जोड़ी ने लोगों के दिलों में कब्जा किया हुआ है. सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए अथिया और केएल राहुल से जुड़ी कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है. वहीं अब अथिया ने केएल के साथ एक कोजी फोटो शेयर की है. जिसे देखकर फैंस कपल से बहुत से सवाल पूछ रहे हैं. आइये देखते हैं कि अथिया-केएल राहुल की ये फोटो इतनी खास क्यों हैं. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड संग अथिया की कोजी तस्वीर 
जब से अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता ओपन हुआ है, लोग उनकी शादी को लेकर काफी बातें करने लगे हैं. हाल ही में ये भी कहा गया कि अथिया और केएल राहुल अगले तीन महीने में शादी करने वाले हैं. हालांकि, बाद में सुनील शेट्टी और अथिया ने शादी को लेकर उड़ रही सारी खबरों को अफवाह बताया. शादी की अफवाहों के बीच अथिया ने फैंस के लिये एक नया पोस्ट शेयर किया है. 

अथिया की नई पोस्ट में वो बॉयफ्रेंड के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. फोटो में एक ओर जहां केएल राहुल व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. वहीं अथिया ने ग्रीन कलर के टॉप पर ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. अथिया ने केएल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, फेवरेट वन. इस कैप्शन के साथ उन्होंने बंदर वाली इमोजी भी बनाई है. प्यार सी फोटो में अथिया बंदर किसे कह रही हैं. वो समझने वाले समझ ही गये होंगे.  

Advertisement
अथिया की फोटो पर फैंस के कमेंट्स

फैंस ने किया रिएक्ट 
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की फोटो पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. अथिया की पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने व्हाइट हार्ट पोस्ट किया है. इसके अलावा करिश्मा कपूर, अनुष्का रंजन और इलियाना डीक्रूज ने भी कमेंट करके कपल पर प्यार बरसाया है. सेलेब्स के अलावा अथिया की फोटो पर फैंस ने भी ढेर सारे कमेंट्स किये हैं. किसी ने उनकी जोड़ी को क्यूट बताया. कोई हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहा है. वहीं किसी ने पूछा शादी कब है?

शादी के टॉपिक पर अथिया अपना जवाब पहले ही दे चुकी हैं. पर कहते हैं ना कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. हो सकता है कि कई बार पूछने पर अथिया आपको शादी की डेट बता दें. है ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement