Advertisement

Attack teaser out: एक्शन से लबरेज है जॉन अब्राहम का अटैक ड्रामा

एक्शन फिल्म अटैक को लेकर जॉन अब्राहम काफी दिनों से चर्चा में बने हुए थे. अटैक का टीजर रिलीज होने के बाद दर्शकों का उत्साह और बढ़ता नजर आ रहा है.

John Abrahan की फिल्म Attack का टीजर हुआ रिलीज, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म John Abrahan की फिल्म Attack का टीजर हुआ रिलीज, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • अटैक का टीजर रिलीज
  • फुल एक्शन में नजर आए जॉन

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म अटैक का टीजर रिलीज हो चुका है. चारों तरफ धुआं, भागते चिल्लाते लोग और बीच में घुटनों पर बैठे जॉन अब्राहम को रोता हुआ दिखाते हुए टीजर की शुरुआत होती हैं. पीछे बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा हैं. जिसके बाद रैड ड्रैस में भागते हुए जैकलीन आती हैं. टीजर में नजर आ रहा है कि ब्लास्ट में किसी अपने को खोने के बाद जॉन को बदला लेने के लिए तैयार किया गया है. टीजर की शुरुआत ही एक्शन से होती है.

Advertisement

इस फिल्म में जॉन एक सिपाही की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म के टीजर में हथियारों के साथ जोरदार फाईट भी दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली हैं. साथ ही हमें इसमें स्टनिंग जैकलीन और रकुल प्रीत की शानदार एक्टिंग भी देखने को मिलने वाली है. 

इस फिल्म की कहानी में जॉन को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से एक सिपाही के रूप में तैयार किया जाएगा. जो अपना सब कुछ खोने के बाद इस देश के लिए खुद को समर्पित कर देंगे. फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर लिखी गई है.

BB: Abhijeet Bichukale ने पार की हदें, Devoleena को Kiss के लिए किया ब्लैकमेल, रो पड़ीं एक्ट्रेस

अनोखे तरीके से किया फिल्म का प्रमोशन

सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कई पेंच लड़ाते हैं. लेकिन जॉन का तरीका काफी अनोखा था. कल अपने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट हटाकर जॉन ने सभी फैंस को शॉक कर दिया . लगने लगा जॉन का इंस्टा अकाउंट हैक हो चुका है लेकिन जब उन्होंने अटैक फिल्म के टीजर का अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट डाला तब उनके सभी फैंस ने राहत की सांस ली. टीजर के प्रमोशन के लिए जॉन ने इस्टा से सारे पोस्ट हटा दिए थे.

Advertisement

28 जनवरी तक करना होगा इंतजार

इससे पहले यह फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होनी थी लेकिन अब यह फिल्म 28 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन मशहूर राइटर लक्ष्य राज आनंद ने किया है. इस फिल्म की कहानी को लिखने में जॉन का भी हाथ है. साथ ही इस फिल्म का प्रोडक्शन जयंतीलाल गढ़ा और अजय कपूर ने जॉन के साथ मिलकर किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement