
बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी का अपकमिंग शो 'फरार कब तक' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. भगोड़ों की कहानियां सुनाता ये शो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अतुल इस शो को होस्ट कर रहे हैं जिसमें FIR से ली गई कहानियों को पुलिस और अपराधी दोनों के दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा. अतुल ने कहा कि उन्होंने इस शो के लिए हां कहा क्योंकि उन्हें यूनिक विजन पसंद आता है.
मिड की एक रिपोर्ट के मुताबिक अतुल ने कहा, "एक चीज जो मुझे पसंद आई वो ये है कि ये शो बहुत ज्यादा रियल है. ये उन कहानियों से प्रेरित है जिन्होंने न्यायपालिका के सिस्टम को हिलाकर रख दिया. वो अपराधी जिन्होंने कुछ सबसे ज्यादा घिनौने अपराध किए और इसके बाद बस अचानक कहीं गायब हो गए, ताकि कई साल बाद फिर अचानक से बाहर निकल आएं."
उन्होंने कहा, "एक नया चैनल होने के नाते इशारा की विचार प्रक्रिया भी बाकियों से अलग है. मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कह दिया क्योंकि मुझे अनूठी विचार प्रक्रिया पसंद आती है." उन्होंने बताया कि इस शो में जबरदस्ती का ड्रामा नहीं जोड़ा गया है. इसे बस रीइनवेन्ट किया गया है. ये आपको पूरे वक्त आपकी कुर्सी से बांधे रखेगा, इसके ड्रामा के जरिए नहीं बल्कि अपने कॉन्टेंट के दम पर.
अलर्ट रहना बहुत जरूरी
अतुल ने बताया कि चैनल जो कहानियां दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है वो अभी तक अनकही और अनसुनी हैं. जहां तक उनके शो की बात है तो उन्होंने कहा कि फरार कब तक आपको ये बताएगा कि आपको जिंदगी में कितना ज्यादा अलर्ट रहने की जरुरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप में खतरे तो थोड़ा पहले ही भांप जाने की क्षमता होना जरूरी है. क्रिमिनल आम लोगों जैसे ही दिखते हैं और वैसा ही बर्ताव करते हैं.