Advertisement

अजय को मिली पिछले कई सालों की सबसे बड़ी फ्लॉप, हॉलीवुड फिल्म के 10वें दिन से बदतर 3 दिन की कमाई

'औरों में कहां दम था' के साथ ही जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' भी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस का कमाल इस वीकेंड ऐसा रहा कि दोनों हिंदी फिल्मों ने वीकेंड में उतना कलेक्शन नहीं किया, जितना हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने रिलीज के 10वें दिन कर डाला.

उलझ, डेडपूल एंड वुल्वरीन, औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उलझ, डेडपूल एंड वुल्वरीन, औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

बॉलीवुड ऑडियंस का टेस्ट किस तरह बदला है, इसका हाल अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'औरों में कहां दम था' से समझा जा सकता है. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई, तब्बू के साथ अजय की नई फिल्म पहले वीकेंड में ही ऑडियंस को तरस गई है. सोमवार को इस फिल्म का क्या हाल होगा ये सोचकर ही फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और इसे दिखा रहे थिएटर मालिकों के पसीने छूट गए होंगे. 

Advertisement

'औरों में कहां दम था' के साथ ही जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' भी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. आम तौर पर एक साथ रिलीज हुईं दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर, एक दूसरे से बेहतर कमाने या हिट होने की लड़ाई लड़ती हैं. लेकिन अजय और जाह्नवी की फिल्में तो जैसे एक दूसरे से बड़ी फ्लॉप बनने की होड़ करती नजर आईं. 

बॉक्स ऑफिस का कमाल इस वीकेंड ऐसा रहा कि दोनों हिंदी फिल्मों ने वीकेंड में उतना कलेक्शन नहीं किया, जितना हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने रिलीज के 10वें दिन कर डाला. 

पहले वीकेंड ही डूबी अजय की फिल्म 
'औरों में कहां दम था' ने शुक्रवार को ही ऐसी शुरुआत की जिससे इसका फ्लॉप होना तय हो गया. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये के ओपनिंग की. शनिवार को थोड़े जंप के साथ फिल्म ने 2.15 करोड़ और रविवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया. अजय की फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

Advertisement

अजय के करियर में 'औरों में कहां दम था' कितनी बड़ी फ्लॉप होने वाली है इसका अंदाजा उनके पिछले रिकॉर्ड से लगता है. 2008 में आई फ्लॉप फिल्म 'हल्ला बोल', अजय के करियर की आखिरी फिल्म है जिसका वीकेंड कलेक्शन 7 करोड़ से कम था. यानी 'औरों में कहां दम था' उनकी फ्लॉप फिल्मों में भी सबसे बड़ी फ्लॉप बनने जा रही है. 

जाह्नवी कपूर भी उलझीं 
जाह्नवी की फिल्म 'उलझ' भी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया. अगले दो दिन मामूली जंप के साथ फिल्म ने 1.75 करोड़ और 2 करोड़ रुपये कमाए. पहले वीकेंड के बाद 'उलझ' का टोटल कलेक्शन पूरे 5 करोड़ भी नहीं हुआ. 

थिएटर्स में अभी भी धमाल मचा रही हॉलीवुड फिल्म 
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इंडिया में मार्वल फिल्मों के कम होते जलवे को 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने फिर से ताजा कर दिया है. इस यूनिवर्स के दो बेहद पॉपुलर किरदारों को साथ लेकर आई फिल्म ने इंडिया में पहले हफ्ते ही 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

शुक्रवार से इसका दूसरा हफ्ता शुरू हुआ और फिल्म ने नए वीकेंड में एक बार फिर से थिएटर्स में भीड़ जुटा ली. पहले वीकेंड लगभग 66 करोड़ रुपये कमाने वाली 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने, दूसरे वीकेंड में 19.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इंडिया में फिल्म का कलेक्शन अब 109 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. 

Advertisement

10वें दिन यानी संडे को हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये आंकड़ा इस हफ्ते की दोनों हिंदी रिलीज, 'उलझ' और 'औरों में कहां दम था' के वीकेंड कलेक्शन से बड़ा है. 

बॉलीवुड से एक साथ आई दो नई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल है, उसने जनता के पास भी कुछ खास ऑप्शन नहीं छोड़े हैं. अब थिएटर्स में भीड़ 15 अगस्त को ही देखने को मिलेगी. इस दिन 'स्त्री 2', 'खेल खेल में' और 'वेदा' एकसाथ रिलीज हो रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement