Advertisement

'अवतार 2' ने 350 करोड़ कमाकर 'कांतारा' को छोड़ा पीछे, बॉलीवुड के टॉप बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर भी खतरा!

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' जोरदार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन मामले में ये 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार है. इंडिया में 'अवतार 2' ने साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक 'कांतारा' को पीछे छोड़ दिया है. अब ये फिल्म बॉलीवुड का टॉप बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

अवतार 2 और कांतारा अवतार 2 और कांतारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार 2: द वे ऑफ वाटर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रहा है. 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर, 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. इंडिया में भी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है और साल के आखिरी हफ्ते में इंडिया में किसी बड़ी फिल्म के रिलीज होने का फायदा 'अवतार 2' को खूब मिला है. 

Advertisement

पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये कमाकर जोरदार शुरुआत करने वाली 'अवतार 2' तीसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. वीकेंड में तो इसका कलेक्शन दमदार रहा ही था, मगर हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को काफी दर्शक मिल रहे हैं. 'अवतार 2' ने जोरदार कमाई से कुछ नए रिकॉर्ड बना लिए हैं, आइए आपको बताते हैं. 

बुधवार का कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस से आ रही 'अवतार 2' की शुरूआती रिपोर्ट्स बता रही हैं क फिल्म अभी तक जोरदार कमाई कर रही है. मंगलवार तक 345.9 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी 'अवतार 2' ने बुधवार को करीब 4 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. इसके साथ ही इंडिया में 'अवतार 2' की कुल कमाई 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.  

'कांतारा' को छोड़ा पीछे
पिछला साल हाल ही में खत्म हुआ है और इसमें रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो सबसे बड़ी फिल्म यश की KGF 2 रही. 2022 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म रही 'कांतारा' का कलेक्शन 345 करोड़ रुपये के आसपास रहा. अब 'अवतार 2' ने इसकी कमाई को पीछे छोड़ दिया है और 2022 की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल की टॉप 5 फिल्में इस तरह हैं:

Advertisement

1. KGF चैप्टर 2 - 950 करोड़ रुपये से ज्यादा 
2. RRR - 900 करोड़ से ज्यादा 
3. अवतार 2 - 350 करोड़* (अभी थिएटर्स में)  
4. कांतारा - 345 करोड़ से ज्यादा
5. ब्रह्मस्त्र पार्ट 1- 269 करोड़ से ज्यादा

खतरे में बॉलीवुड का टॉप रिकॉर्ड 
बॉक्स ऑफिस के मामले में इंडिया की पांच बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में से सिर्फ मलयालम इंडस्ट्री ही ऐसी है, जिसका टॉप कलेक्शन इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों से पीछे है. हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ सिनेमा की फिल्में अभी तक भारत में हॉलीवुड फिल्मों से ऊपर बनी हुई हैं. 

मगर अब बॉलीवुड के टॉप रिकॉर्ड पर खतरा है कि ये हॉलीवुड की 'अवतार 2' से पिछड़ सकता है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म आमिर खान की 'दंगल' है. 2016 में आई इस फिल्म ने इंडिया में 387 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. जिस स्पीड से 'अवतार 2' कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ये आंकड़ा भी अब बहुत दूर नहीं है. बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज, शाहरुख खान की 'पठान' अभी भी 20 दिन दूर है. इतने दिन अगर 'अवतार 2' इसी तरह कमाती रही, तो टॉप कलेक्शन के मामले में बॉलीवुड का रिकॉर्ड हॉलीवुड से पिछड़ जाएगा, वो भी इंडिया में ही. 

Advertisement

अभी तक इंडिया में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' है जिसने यहां बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन अब ये तय माना जा रहा है कि 'अवतार 2' ये रिकॉर्ड तोड़ देगी और इंडिया में टॉप हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement