Advertisement

अविका गौर के नाम बॉयफ्रेंड का नोट- मैं तुम्हारे नाम से पहचाना जाता हूं...

अविका गौर ने जब अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर उजागर किया, तो कई फैंस का दिल टूटा था. अविका पिछले कुछ समय से मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही है. सोशल पर इस कपल की तस्वीरें छाई रहती हैं. अविका को जन्मदिन की बधाई मिलिंद ने कुछ इस अंदाज में दिया है.

अविका गौर अविका गौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • अविका गोर के जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड का ये इमोशनल नोट
  • कहा, गर्व है कि तुम्हारी वजह से पहचाना जाता हूं
  • गाना गाकर दिया सरप्राइज

टेलीविजन की दुनिया में अविका गौर जाना-पहचाना नाम हैं. बता दें अविका एक्स रोडीज कंटेस्टेंट व सोशल वर्कर मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. बुधवार को अविका के जन्मदिन के मौके पर मिलिंद ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है.

अविका संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मिलिंद इस लंबे पोस्ट में लिखते हैं, पता नहीं, मैं इतना लकी कैसे हो गया कि एक बेहतरीन इंसान मेरे साथ है. मेरी ख्वाहिश है कि लोग तुम्हारे उन सभी टैलेंट को देखे, जो तुम में हैं. तुम्हारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आस-पास के लोगों को तुम खुश रख सको. तुम सभी के साथ प्यार से पेश आती हो, भले ही सामने वाला तुम्हे चोट ही क्यों न पहुंचा रहा हो. इसके साथ ही तुम अपने काम के प्रति बहुत ही जुनूनी हो.

Advertisement

छोटे पर्दे से फिल्मी दुनिया तक का सफर, कुछ ऐसा रहा मंदिरा बेदी का करियर

गर्व है कि तुम्हारे नाम से पहचाना जाता हूं

मिलिंद आगे लिखते हैं, मैं तुम्हारी तारीफ में हजारों बातें कह सकता हूं. लेकिन इतना कह सकता हूं कि मैं सोलमेट पर यकीन नहीं रखता था लेकिन तेरी नजरों ने दिल पे किया जो असर.. पता है ये ट्रेंड तुम्हें नहीं पसंद है लेकिन तुम पर सुट करता है. तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी क्योंकि मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. तुमसे मिलने से पहले मैं एक सोशल वर्कर था, जिसे रोडीज के रियल हीरो के रूप में बुलाया गया था. अब मुझे अक्सर तुम्हारे नाम से पहचाना जाता है, और ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि मुझे इस बात से परेशानी है. मुझे पता है ये कि यह बहुत गर्व की बात है. मुझे तुम पर गर्व है और तुम्हारे साथ होने पर गर्व है. एक बार फिर तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. माय लव..

Advertisement

Haryanvi Song: रेणुका पंवार, अंजलि राघव और Kay D की तिगड़ी ने मचाई धूम, 'बालम' गाने पर फिदा हुए फैंस
 
इसके अगले पोस्ट पर मिलिंद ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मिलिंद गिटार लिए, अविका के लिए गाना गा रहे हैं. मिलिंद का यह क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement