Advertisement

जब अविनाश ने अमिताभ को मारा था पंच, गुस्से में बोले ब‍िग बी- 'इस लड़के को कहां से लाए हो'

पिछले कुछ समय में जनता ने अविनाश तिवारी के काम को लगातार सराहा है और उनकी बहुत तारीफ की है. लेकिन वो पिछले एक दशक से लगातार अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इंडियन सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टीवी शो 'युद्ध' में काम किया है.

अमिताभ बच्चन, अविनाश तिवारी अमिताभ बच्चन, अविनाश तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

'खाकी: द बिहार चैप्टर', 'बंबई मेरी जान' और 'लैला मजनूं' जैसे प्रोजेक्ट्स में अपने दमदार काम से लोगों का दिल जीत चुके अविनाश तिवारी अब नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. अविनाश तिवारी उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 

पिछले कुछ समय में जनता ने अविनाश तिवारी के काम को लगातार सराहा है और उनकी बहुत तारीफ की है. लेकिन वो पिछले एक दशक से लगातार अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इंडियन सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टीवी शो 'युद्ध' में काम किया है. अब अविनाश ने इस टीवी शो के सेट से एक किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उनकी वजह से अमिताभ के सिर में चोट लग गई थी. 

Advertisement

अविनाश ने शेयर किया अमिताभ का किस्सा 
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में अविनाश ने बताया कि 'युद्ध' के लिए एक्शन शूट करते हुए उनसे अमिताभ बच्चन को एक चोट लग गई थी. 

उन्होंने बताया, 'जब हम पहली बार मिले तो हमें एक एक्शन सीन करना था. लाइफ में तबतक मैंने एक भी एक्शन सीक्वेंस नहीं किया था. उस सीन में, उन्हें मुझे पंच करना था जिसे मुझे झुकते हुए बचाना था और फिर उन्हें पलटकर पंच करना था. खुशकिस्मती से, मैंने उन्हें सिर पर ही मारा था लेकिन उस समय मुझे जो शर्मिंदगी महसूस हुई, उससे मैं आजतक नहीं उबर पाया हूं. सेट पर पिन-ड्रॉप साइलेंस था और मैंने एक और पंच चला दिया क्योंकि उन्होंने कट नहीं कहा था. एक एक्टर का इंस्टिंक्ट मुझपर हावी हो गया था.' 

बच्चन साहब ने अविनाश को सिखाया ये सबक 
अविनाश ने आगे बताया, 'मैं उनके पास गया और उनसे माफी मांगी. उन्होंने कहा- 'हां, तुमने मुझे सिर पर मार दिया.' मैंने उनसे माफी मांगी और नर्वसनेस में उनसे पूछ बैठा कि क्या हमने रिहर्सल करनी चाहिए? उन्होंने अभी भी अपने सिर का पिछला हिस्सा पकड़ा हुआ था, उन्होंने मुझे इस तरह पलटकर देखा कि 'कहां से पकड़कर लाए हो इस लड़के को.' उन्होंने कहा 'लेकिन इस बार हम आराम से करेंगे.' उन्होंने मुझसे कहा कि एक्शन कोरियोग्राफी की तरह होता है तो बस डांस करना है.' 

Advertisement

अविनाश को 2018 में आई फिल्म 'लैला मजनूं' में लोगों ने बहुत नोटिस किया. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी थीं. फिल्म में अविनाश के काम की जमकर तारीफ हुई थी. तब बिना किसी खास शोरशराबे के रिलीज हुई 'लैला मजनूं' को इस साल जब दोबारा रिलीज किया गया, तो इसने पहली बार से ज्यादा कमाई की. 

इसी साल दिव्येंदु शर्मा और प्रतीक गांधी के साथ अविनाश की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' एक सरप्राइज हिट बनकर आई. अब वो 'सिकंदर का मुकद्दर' में जिम्मी शेरगिल और तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement