Advertisement

अमिताभ के सामने डायलॉग बोलना नहीं आसान, एक्टर ने की उनसे नहीं घबराने की तैयारी, फ‍िर...

अविनाश ने बताया है कि वो पहले तो अमिताभ के सामने जाने में बहुत नर्वस थे. लेकिन फिर बिग बी ने उनकी परफॉरमेंस देखने के बाद कुछ ऐसा किया कि उन्हें लगा वो अपनी जेनरेशन के बेस्ट एक्टर हैं. उन्होंने बताया कि वो अमिताभ से न घबराने के लिए लेजेंड बॉक्सर मुहम्मद अली के वीडियो देखते थे.

अविनाश तिवारी, अमिताभ बच्चन अविनाश तिवारी, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

अविनाश तिवारी उन यंग बॉलीवुड एक्टर्स में हैं जिन्हें पर्दे पर दमदार परफॉर्मर माना जाता है. पहली बार 'लैला मजनू' (2018) फिल्म से लोगों की नजर में आने वाले अविनाश को 'खाकी' और 'बंबई मेरी जान' से बहुत पॉपुलैरिटी मिली है. 

इंडस्ट्री से बिना किसी कनेक्शन के, अपने दम पर पहचान बनाने वाले अविनाश तिवारी ने बताया है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के एक जेस्चर ने कैसे उन्हें करियर की शुरुआत में ही बहुत तगड़ा कॉन्फिडेंस दिया था. लोगों को ये कम ही याद रहता है कि अविनाश ने अनुराग कश्यप के टीवी शो 'युद्ध' से डेब्यू में भी काम किया था. इस शो में अविनाश ने एक एडवोकेट का रोल किया था. 

Advertisement

अविनाश ने बताया है कि वो पहले तो अमिताभ के सामने जाने में बहुत नर्वस थे. लेकिन फिर बिग बी ने उनकी परफॉरमेंस देखने के बाद कुछ ऐसा किया कि उन्हें लगा वो अपनी जेनरेशन के बेस्ट एक्टर हैं. 

अमिताभ से न डरने के लिए मुहम्मद अली के वीडियो देखते थे अविनाश 
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए अविनाश ने बताया कि 'युद्ध' के सेट पर जब अमिताभ आते थे तो क्या माहौल रहता था. उन्होंने कहा कि जब बच्चन साहब सेट पर आते थे तो पूरा क्रू जैसे 'जाग जाता था'. 

अविनाश ने बताया, 'हम सभी वहां काम कर रहे होते थे और अचानक से ऐसा होता था कि 'सर आ गए, सर आ गए!' मैं खुद को तैयार कर रहा था कि उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित न हो जाऊं. मैं मुहम्मद अली के वीडियो देखता था खुद को मोटिवेटेड रखने के लिए, कि मैं बेस्ट हूं, ताकि मैं उनसे घबराऊं नहीं.' 

Advertisement

अमिताभ के सामने ऐसा हुआ अविनाश का हाल 
अविनाश ने आगे कहा कि जब उन्हें पता चला कि बिग बी आ गए हैं तो वो अपनी मेकअप वैन में थे. उन्होंने बताया, 'सब खड़े हो गए, मुझे लगा मैं खुद को शांत रखूंगा, उनसे घबराना नहीं है और उन्हें बस एक एक्टर की तरह देखना है! फिर 2 बजे दोपहर में मैंने उन्हें देखा, वो अपने सूट में, धूप में बैठे हैं. हम सब छांव में थे क्योंकि बहुत गर्मी थी. लेकिन अगर वो धूप में बैठे हैं, हम शेड में कैसे बैठ सकते हैं!' 

अविनाश ने बताया कि पहले दिन उन्होंने सेट पर बच्चन साहब से कुछ खास बात ही नहीं की, लेकिन जब उन्होंने सीन करने शुरू किए तब कहानी बदल गई. अविनाश ने कहा कि उन्हें एक 7 मिनट का मोनोलॉग डिलीवर करना था और वो 'कांप रहे थे'. 

उन्होंने बताया, 'मैंने वो बहुत अच्छे से किया और जैसे ही वो खत्म हुआ, उन्होंने पूरे क्रू से मेरे लिए तालियां बजवाईं, आए और मुझे गले लगाया. मैं सातवें आसमान पर था, लगा मैं अपने दौर का सबसे बेहतरीन एक्टर हूं. उससे मेरा कॉन्फिडेंस अलग लेवल पर चला गया, मुझे ऐसा लगा कि मैं इंडस्ट्री में किसी के भी सामने खडा हो सकता हूं. इंडस्ट्री में किसी से घबराने और प्रभावित होना का आईडिया अचानक से गायब हो हो गया!' 

Advertisement

अविनाश के करियर की बात करें तो पिछले साल वो 'बंबई मेरी जान' और 'काला' जैसे शोज में नजर आए थे. अब वो जल्द ही कुणाल खेमू की डायरेक्ट की हुई कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement