Advertisement

'शाहरुख की 'पठान' का बहिष्कार करें, जिस थियेटर में फिल्म लगे उसे फूंक दो', बोले अयोध्या के महंत राजू दास

शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होनी है. लेकिन इससे पहले यह विवादों में आ गई है. इसकी वजह है कि फिल्म के एक गाने में दीपिका की ड्रेस. दरअसल, पठान के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी है. इसे लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं.

शाहरुख- दीपिका की फिल्म पठान 25 जनवरी को होनी है रिलीज शाहरुख- दीपिका की फिल्म पठान 25 जनवरी को होनी है रिलीज
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

अयोध्या के महंत राजू दास ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का बहिष्कार करने की अपील की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ''मैं दर्शकों से अपील करता हूं कि जिन थियेटर में पठान फिल्म दिखाई जाए, उन्हें भी फूंक दो.'' राजू दास ने बॉलीवुड और शाहरुख खान पर लगातार सनातन धर्म का मजाक बनाने का आरोप लगाया. 

अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा, ''बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किस तरह से सनातन धर्म का मजाक बनाया जाए, किस तरह से हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाए. पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा बिकिनी पहन कर साधु संतों और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई गई. यह दुखद है. 

Advertisement

राजू दास ने कहा कि शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहते हैं. उन्होंने पूछा कि क्या जरूरत थी कि फिल्म में भगवा का इस्तेमाल बिकिनी के तौर पर करके और नंगा प्रदर्शन किया जाए. उन्होंने कहा कि ये काम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया. राजू दास ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा, मैं दर्शकों से अपील करता हूं कि वे फिल्म का बहिष्कार करें और जहां भी फिल्म लगे, उस थियेटर को फूंक दें. उन्होंने कहा कि जैसे को तैसे की तरह व्यवहार होना चाहिए. 

अयोध्या के महंत राजू दास ने की पठान फिल्म के बहिष्कार की अपील

25 जनवरी को रिलीज होनी है फिल्म

शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होनी है. लेकिन इससे पहले यह विवादों में आ गई है. इसकी वजह है कि फिल्म के एक गाने में दीपिका की ड्रेस. दरअसल, पठान के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी है. इसे लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. इस पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये भगवा रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है. पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा. उन्होंने कहा- शाहरुख खान और दीपिका की आने वाली फिल्म पठान में जिस तरह से भगवा रंग के कपड़े अश्लील तरीके से पहनाए गए हैं और उसे पहनाकर बेशर्म रंग गाना गाया है. ये भगवा और सनातन धर्म का अपमान है. उन्होंने कहा, ''मैं हिंदू समाज से निवेदन करता हूं कि वो पठान फिल्म का बायकॉट करें.''

Advertisement

तो MP में रिलीज नहीं होगी फिल्म

मध्य प्रदेश के मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो अपने राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement