
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह ने जंगली पिक्चर्स की "डॉक्टर जी" का रीडिंग सेशन किया शुरू कर दिया है. आयुष्मान और रकुल स्टारर अस अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता और रोमांच पैदा कर दिया है. फैंस की इस एक्साइटमेंट को और अधिक बढ़ाते हुए, एक्टर्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए स्क्रिप्ट रीडिंग की झलक दिखाई.
फिल्म में आयुष्मान जहां डॉ. उदय गुप्ता की भूमिका निभाएंगे, वहीं रकुल एक मेडिकल स्टूडेंट डॉ. फातिमा के किरदार में दिखाई देंगी, जो फिल्म में आयुष्मान की सीनियर हैं. फिल्म का कांसेप्ट बिल्कुल अलग और दिलचस्प है, कुछ ऐसा है जो हमने मेनस्ट्रीम सिनेमा में नहीं देखा है और यह इंतजार निश्चित रूप से अच्छा साबित होगा.
पहली बार एक साथ आएंगे नजर
आयुष्मान और रकुल 'डॉक्टर जी' में पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म अनुभूति कश्यप द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है. फिल्म सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखी है. फिलहाल, दोनों एक्टर्स फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, इसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है.
फिल्म के बारे में क्या है आयुष्मान की राय
फिल्म के बारे में आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'डॉक्टर जी एक ऐसी कहानी है जिससे मुझे तुरंत प्यार हो गया था क्योंकि यह बहुत फ्रेश है. यह बहुत ही अलग और मजेदार कॉन्सेप्ट है जो आपको खूब हंसाएगा. मैं अपने करियर में पहली बार डॉक्टर के किरदार को करने के लिए उत्साहित हूं, साथ में एक संदेश भी देना चाहता हूं जो आपके दिल तक पहुंचेगी.'